Hindi

पहली बार कर रही हैं करवा चौथ, ऐसे हो तैयार और इन नियमों का करें पालन

Hindi

20 अक्टूबर को करवा चौथ

इस बार 20 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व मनाया जाएगा। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस व्रत को रखेंगी। आप पहली बार करवा चौथ रख रही हैं तो कुछ नियम का पालन जरूर करें।

Image credits: social media
Hindi

व्रत की शुरुआत सरगी से करें

व्रत की शुरुआत सरगी की थाली से करना होता है। सास सरगी की थाली देती हैं जिसमें फेनिया, ड्राई फ्रूट्स, फल, मिठाई और जूस होते हैं। इसे सूर्योदय से पहले खाना होता है।

Image credits: social media
Hindi

पीना पानी पिए करें उपवास

सरगी के दौरान खूब पानी, जूस, नारियल पानी पी लेना चाहिए। इसके बाद दिन भर कुछ भी नहीं खाना होता है और ना ही पानी पीना होता है। चांद निकलने के बाद व्रत को तोड़ने का नियम है।

Image credits: social media
Hindi

पूजा की सारी सामग्री जुटा लें

पूजा के लिए जरूरी चीजें जैसे करवा, छलनी, दीपक, मिठाई, फल, और सिंदूर पहले से तैयार कर लें।श्रृंगार का सामान भी पूजा में शामिल करें, जैसे बिंदी, चूड़ियां, और कुमकुम।

Image credits: Instagram
Hindi

इस रंग की साड़ी पहनें

पहली बार करवा चौथ कर रही हैं तो कोशिश करें कि लाल साड़ी पहनें। इसके अलावा आप पिंक, या फिर ट्रेडिशनल रंग की साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

16 श्रृंगार करें

साड़ी पहनने के बाद 16 श्रृंगार जरूर करें। मांग टीका, नथिया, पायल, बिछिया, चूड़ी इन सभी को जरूर पहनें। ये सुहाग की निशानी होती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहंदी जरूर लगाएं

पहली बार करवा चौथ कर रही हैं तो मेहंदी हाथों पर जरूर रचाएं। मेहंदी भी सुहाग की निशानी मानी जाती है। इसके बिना सजना-संवरना बेकार है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पॉजिटिव सोच रखें

करवा चौथ के दिन पॉजिटिव रहना चाहिए। तनाव, गुस्से से बचें। दिन भर खुश रहें और मन को शांत रखें। क्योंकि यह व्रत आंतरिक शांति का प्रतीक भी है।

Image credits: Instagram
Hindi

खुद को एनर्जेटिक रखें

व्रत के दौरान खुद को बिजी रखने के लिए हल्के-फुल्के काम करें। जैसे पूजा की तैयारी करें। पति के साथ बातें करें। फैमिली के साथ समय बिताएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पति के साथ वक्त गुजारें

अगर करवा चौथ के दिन पति आपके साथ हैं तो फिर उनके साथ वक्त गुजारें। इससे रिश्ते में और गहराई आएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

करवा चौथ की कहानी सुनें

करवा चौथ की कहानी जरूर सुनें। आप खुद से भी किताब पढ़ सकती हैं। अगर कहीं सामूहिक करवा चौथ की पूजा का आयोजन हो रहा है तो वहां चली जाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

चांद दिखने पर व्रत खोलें

चांद दिखें तो पहले उनकी पूजा करें। फिर पति की आरती उतारें। इसके बाद करवा का जल पति के हाथों से पिएं और अपना व्रत खोलें। हल्का फुल्का भोजन ही करें।

Image Credits: Instagram