Hindi

1000 से कम में लें V नेक कुर्ता की 8 डिजाइन, करवाचौथ पर लगेंगी एलिगेंट

Hindi

वी नेक कुर्ता हैं लेटेस्ट फैशन

वी नेक इस वक्त सबसे ज्यादा फैशन में है। फेस्टिव सीजन में इसमें अलग-अलग डिजाइन मार्केंट में उपलब्ध है, जिसे इस करवा चौथ पर ट्राई किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक कुर्ता कम कीमत में उपलब्ध

करवा चौथ या फिर इस दीवाली पर आप वी नेक कुर्ता पहन सकतीं हैं। फैशन स्टोर पर ये 1000 रुपए से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक कुर्ता में कॉटन एम्ब्रॉयडरी

वी नेक कुर्ता सेट कॉटन एम्ब्रॉयडरी के साथ भी ट्राई किया जा सकता है। कॉटन डिजाइन लेस भी वी नेक पर खूब जचेगी।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक कुर्ता पर हैंडवर्क

वी नेक कुर्ते पर हैंडवर्क भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। हाथ से प्लेन या फिर रंग-बिरंगे धागों से की गई कशीदाकारी को भी पसंद किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

डीप वी नेक स्टाइल

कुर्ते में डीप वीक नेक महिलाओं की पहली पसंद है। करवा चौथ या फिर दीवाली पर खुद को अलग दिखाने के लिए इस बार डीप वी नेक कुर्ता स्टाइल ट्राई किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक पर सबसे ज्यादा जचेगा जरी वर्क

फेस्टिव का मौसम है तो एक-दूसरे से डिफरेंट दिखने की होड़ रहती है। अगर त्यौहार पर अपने लुक से सबको मात देना है तो जरी वर्क वाले वी नेक कुर्ते भी बेस्ट ऑप्शन हैं।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तानी वी नेक डिजाइन है कमाल

वी नेक कुर्ते पर पाकिस्तानी डिजाइन भी इस बार खूब फैशन है। प्लेन व्हाइट के साथ कलरफुल लेस भी वी नेक कुर्ते पर ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वी नेक कुर्ता पर हैवी गोल्डन वर्क

हैवी एम्ब्राइडरी गोल्डन वर्क के साथ वी नेक कुर्ता सेट इस फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वी नेक पर गोल्डन वर्क त्यौहार पर चार चांद लगा देगा।

Image credits: social media
Hindi

कुर्ते के वी नेक पर मिरर वर्क

कुर्ते के वी नेक पर मिरर वर्क भी कमाल लगेगा। वी नेक पर राउंड, चौकोर डिजाइन के छोटे-छोटे मिरर लगाकर इसे और डिजाइनर बनाया जा सकता है।

Image credits: social media

धनतेरस पर छाए रहेंगे ये Gold Bangles Design , अबकी बार खरीदना न भूलें

पहली बार कर रही हैं करवा चौथ, ऐसे हो तैयार और इन नियमों का करें पालन

करवाचौथ में लगेंगी चौदहवीं का चांद! Divya Khossla के 7 Makeup Tips

बिना धोए गंदा और बदबूदार गद्दा होगा नया जैसा साफ, ट्राई करें ये हैक