Hindi

Radhika Merchant के 10 ब्लाउज डिजाइन, चुराने लायक हैं एक-एक

Hindi

ऑफ शोल्डर एंब्रायडर्ड ब्लाउज

हैवी पैटर्न वाला ये ऑफ शोल्डर एंब्रायडर्ड ब्लाउज हर लुक में चार चांद लगा सकता है। इसमें आप चाहें तो स्लीव्स और हेमलाइन पर यूनिक डिजाइन क्रिएट करने के लिए लटकन लगवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड नेक पर्ल ब्लाउज

डोरी या पट्टी वाले बैक ब्लाउज से बोर हो चुके हैं तो फिर राधिका के इस डीसेंट डायमंड नेक पर्ल ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इसके साथ आप पर्ल जूलरी वियर करें। 

Image credits: instagram
Hindi

स्टोन एंब्रायडर्ड पर्ल ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेट और फॉलिंग स्लीव पैटर्न वाला ये स्टोन एंब्रायडर्ड पर्ल ब्लाउज एक डिजाइनर पीस है। इसमें फुल लटकन डिटेलिंग ऐड की गई है। जो एकदम स्टनिंग लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क कलरफुल ब्लाउज

राधिका ने अपनी शादी की सेरेमनी में पेस्टल कलर के लहंगे के साथ ये पर्ल वर्क कलरफुल ब्लाउज पहना था। इसकी अनईवन बॉर्डर लाइन, इसकी खूबसूरती बढ़ा रही थी। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड जरी वर्क गोल्डन ब्लाउज

राधिका के इस ब्लाउज डिजाइन को बड़ी बारीकी से बनाया गया है। इस ब्लाउज को सोने के तार से सजाया गया है। लेकिन आप इस तरह के फैब्रिक लेकर टेलर को डिजाइन दिखाकर बन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल लेयर कोटी ब्लाउज डिजाइन

जरी और सिल्क थ्रेड की कढ़ाई से बने इस कोटी ब्लाउज डिजाइन में राधिका स्टनिंग लग रही हैं। ब्लाउज को डबल लेयर में बनाया गया था और फ्रंट में राउंड कट देते हुए डोरी जोड़ा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर जरी वर्क आइवरी ब्लाउज

आप अपने किसी शुभ अवसर के लिए राधिका मर्चेंट का ये सिल्वर जरी वर्क आइवरी ब्लाउज रीक्रिएट करा सकती हैं। आप जिस साड़ी के साथ इसे पहनने वाली हैं उस कलर का बॉर्डर भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सीक्विन वर्क लेस पैटर्न ब्लाउज

लॉन्ग पैटर्न वाला राधिका का ये सीक्विन वर्क लेस पैटर्न ब्लाउज हर शादी-पार्टी में परफेक्ट लगेगा। इसे यूनिक लुक के लिए साड़ी और लहंगा दोनों के साथ पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क वी नेक ब्लाउज

राधिका मर्चेंट के इस ब्लाउज डिजाइन पर हैवी जरजोदी वर्क किया गया है। बाजू पर लटकन लगाया गया है। वी नेक ब्लाउज डिजाइन के नीचे पट्टी जोड़कर ब्रेस्ट को पूरा सपोर्ट दिया गया है।

Image Credits: Instagram