Hindi

मिरर-मोती डिजाइन वाली 8 फैंसी जूतियां, इसे पहन दिवाली पर दिखाएं जलवा

Hindi

ट्रेंड में फैंसी जूतियां

दिवाली नजदीक है और इस बार साड़ी, लहंगा या फिर सूट के साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए फैंसी जूतियां का ट्रेंड हर तरफ दिखाई दे रहा है।

Image credits: social media
Hindi

मिरर वर्क वाली जूतियां

इस दिवाली बनना है सबकी फेवरेट तो फटाफट खरीद लाए मिरर वर्क वाली फैंसी जूतियां। ये जूतियां मार्केट में मिलना शुरू हो गईं हैं।

Image credits: social media
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वाली खास जूतियां

वैसे इस बार दिवाली पर एम्ब्रॉयडरी वाली जूतियां भी ट्राई की जा सकती हैं। इसमें भी आपका लुक एलिगेंट लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

मोतियों से सजी खास जूतियां

मोतियों से डिजाइन की जूतियां भी दिवाली के मौके पर आप के लुक को और ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। इसे भी त्यौहार को खास बनाने के लिए ट्राई किया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल फैंसी जूतियां

कलरफुल फैंसी जूतियां सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। दिवाली पर इन जूतियों को किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकते हैं, ये जूतियां सबके साथ मैच करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी जूतियां

दिवाली पर यदि आप लहंगा पहनने का सोच रहीं हैं तो राजस्थानी जूतियां इसके साथ कैरी कर सकते हैं। राजस्थानी जूतियां सिंगल के साथ मल्टी कलर में भी उपलब्ध हैं।

Image credits: social media
Hindi

बारिक मोतियों वाली क्लासी जूतियां

यदि आप दिवाली पर अपने पैरों को कुछ क्लासी लुक देना चाहती हैं तो बारिक मोतियों वाली जूतियां सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

सितारों वाली चमकीली जूतियां

त्यौहार है तो चमक-दमक होना ही चाहिए। इसलिए दिवाली पर अपने खूबसूरत आउटफिट के साथ सितारों से सजी और डिजाइन की जूतियां भी पहन सकती हैं।

Image credits: social media

'O' से रखें 20 सबसे पॉपुलर नाम, बेटी की खुल जाएगी किस्मत

दिवाली पर लगेंगी सुंदर-सलोनी, पहनें मानसी पारेख की तरह 8 साड़ी

Radhika Merchant के 10 ब्लाउज डिजाइन, चुराने लायक हैं एक-एक

1000 से कम में लें V नेक कुर्ता की 8 डिजाइन, करवाचौथ पर लगेंगी एलिगेंट