Hindi

संस्कार+सादगी का लगेंगी संगम, खरीदें Nidhi Shah से Long Salwar Suit

Hindi

फुल घेर फ्लोरलेंथ सूट

फुल घेर फ्लोरलेंथ सूट में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप इसके लिए बोट स्टाइल पैटर्न नेकलाइन चुन सकती हैं। देखने में ऐसे लुक काफी सोबर और स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

लॉन्ग लेंथ सिल्क प्लाजो सूट

आप चाहें तो हाई साइड स्लिक डिजाइन के साथ ऐसा लॉन्ग लेंथ सिल्क प्लाजो सूट भी बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह का सूट आपको काफी फैंसी लुक देने में मदद करेगा।

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

सिल्वर लाइनिंग स्ट्रैट कट सूट

डीप नेक लाइन या वी-नेक के साथ ऐसा सिल्वर लाइनिंग स्ट्रैट कट सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए आप गोटा-लेस के अलग-अलग डिजाइन चुनकर नेक के बॉर्डर में लगवा सकती हैं। 

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

आलिया कट वेलवेट लॉन्ग सूट

सिंपल और प्लेन में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह का आलिया कट वेलवेट लॉन्ग सूट कस्टमाइज्ड करा सकती हैं। इसमें आप चाहें तो गोल्डन के अलावा अन्य कलर्स की लेस भी लगा सकती हैं। 

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

जरी वर्क गोल्डन बॉर्डर लॉन्ग सूट

देखने में इस तरह के रेड कलर वाले जरी वर्क गोल्डन बॉर्डर लॉन्ग सूट स्टनिंग लगते हैं। फेस्टिवल में ये स्टाइल काफी ट्रेंडी लुक देने में मदद करता है। साथ ही इसमें एक रॉयल लुक झलकता है।

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

कलीदार अनारकली लॉन्ग सूट

अगर शाही लुक पहनना खास पसंद करती हैं तो इस तरह का सिंपल कलीदार अनारकली लॉन्ग सूट चुनें। ऐसे डिजाइन आपको स्टाइलिश लुक देंगे। लटकन में घुंघरू लगवाएं जा सकते हैं।

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

प्लेन ऑर्गेंजा सादा सूट

इस तरह के सादा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह की स्टैंड कॉलर नेकलाइन काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। आप चुनरी और सलवार को कंट्रास्ट में रखें। 

Image credits: nidhi shah/instagram
Hindi

बूटी वर्क लॉन्ग ग्रीन सूट

सूट लुक में जान डालना चाहती हैं तो आप इस तरह का बूटी वर्क लॉन्ग ग्रीन सूट चुन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो गोल्डन के अलावा सिल्वर जरी वर्क भी लें सकती हैं। यह आपको ट्रेंडी लुक देगा।

Image credits: nidhi shah/instagram

मिरर-मोती डिजाइन वाली 8 फैंसी जूतियां, इसे पहन दिवाली पर दिखाएं जलवा

'O' से रखें 20 सबसे पॉपुलर नाम, बेटी की खुल जाएगी किस्मत

दिवाली पर लगेंगी सुंदर-सलोनी, पहनें मानसी पारेख की तरह 8 साड़ी

Radhika Merchant के 10 ब्लाउज डिजाइन, चुराने लायक हैं एक-एक