फुल घेर फ्लोरलेंथ सूट में आपको कई तरह के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप इसके लिए बोट स्टाइल पैटर्न नेकलाइन चुन सकती हैं। देखने में ऐसे लुक काफी सोबर और स्टाइलिश लगते हैं।
आप चाहें तो हाई साइड स्लिक डिजाइन के साथ ऐसा लॉन्ग लेंथ सिल्क प्लाजो सूट भी बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह का सूट आपको काफी फैंसी लुक देने में मदद करेगा।
डीप नेक लाइन या वी-नेक के साथ ऐसा सिल्वर लाइनिंग स्ट्रैट कट सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए आप गोटा-लेस के अलग-अलग डिजाइन चुनकर नेक के बॉर्डर में लगवा सकती हैं।
सिंपल और प्लेन में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो आप इस तरह का आलिया कट वेलवेट लॉन्ग सूट कस्टमाइज्ड करा सकती हैं। इसमें आप चाहें तो गोल्डन के अलावा अन्य कलर्स की लेस भी लगा सकती हैं।
देखने में इस तरह के रेड कलर वाले जरी वर्क गोल्डन बॉर्डर लॉन्ग सूट स्टनिंग लगते हैं। फेस्टिवल में ये स्टाइल काफी ट्रेंडी लुक देने में मदद करता है। साथ ही इसमें एक रॉयल लुक झलकता है।
अगर शाही लुक पहनना खास पसंद करती हैं तो इस तरह का सिंपल कलीदार अनारकली लॉन्ग सूट चुनें। ऐसे डिजाइन आपको स्टाइलिश लुक देंगे। लटकन में घुंघरू लगवाएं जा सकते हैं।
इस तरह के सादा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। देखने में इस तरह की स्टैंड कॉलर नेकलाइन काफी स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं। आप चुनरी और सलवार को कंट्रास्ट में रखें।
सूट लुक में जान डालना चाहती हैं तो आप इस तरह का बूटी वर्क लॉन्ग ग्रीन सूट चुन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो गोल्डन के अलावा सिल्वर जरी वर्क भी लें सकती हैं। यह आपको ट्रेंडी लुक देगा।