Hindi

आपकी मेहंदी के आगे चांद भी शर्माए, करवा चौथ पर लगवाएं ये 5 डिजाइन

Hindi

करवा चौथ की मेहंदी में बनाएं ये 5 खास डिजाइन

करवा चौथ पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इन 5 अनोखे मेहंदी डिजाइन्स को ट्राई करें। चांद-सितारे, दुल्हन, मंडला, और करवा चौथ स्पेशल डिजाइन्स से अपने हाथों को सजाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ के लिए खास आशीर्वाद वाली मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में करवा चौथ और सौभाग्य के आशीर्वाद की प्रतीकात्मकता को शामिल किया गया है, जिससे त्योहार के आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा मिलता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मंडला मेहंदी डिजाइन

मंडला कला से प्रेरित यह गोलाकार पैटर्न करवा चौथ के लिए खूबसूरत और बेहतरीन डिजाइन में से एक है, जो आपकी हथेली को एक सुंदर और सिमेट्रिकल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

हथेली पर बनाएं दुल्हन

दुल्हन की आकृति वाली यह मेहंदी डिजाइन आपकी हथेली पर करवा चौथ की पारंपरिक और शाही सुंदरता को दर्शाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ में चांद दर्शन वाली खास मेहंदी

इस डिजाइन में चांद और करवा चौथ के रात की झलक दिखाई देती है, जो त्योहार के प्रतीक और शुभ अवसर के थीम से बहुत प्यारी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हथेली पर खूब जचेगी चांद सितारे वाली ये डिजाइन

चांद और सितारों से सजी यह मेहंदी डिजाइन करवा चौथ की खास थीम से मेल खाती है, जो आपके हाथों को एक चमकदार और पारंपरिक लुक देगी।

Image credits: Pinterest

करवाचौथ में दिनभर Makeup नहीं होगा खराब, बस अपनाएं ये 7 Tips

करवा चौथ पर मेहंदी संग जचेगी नेल आर्ट की ये 5 खास डिजाइन्स

सीधा पल्लू का खिसकना बना परेशानी? इन 6 ट्रेंडी तरीकों से करें ठीक

संस्कार+सादगी का लगेंगी संगम, खरीदें Nidhi Shah से Long Salwar Suit