करवा चौथ के पहले रात में चेहरे की सफाई करें ताकि अगले दिन चेहरे की चमक बरकरार रहे।क्लींजिंग और एक्सफोलिएटिंग की मदद से अपने चेहरे की गंदगी हटाएं।
चेहरे के रंग को निखारने के लिए सीरम बेस्ट ऑप्शन है। स्किन क्लीनिंग के बाद विटामिन c सीरम चेहरे पर लगाएं। जिन लोगों कि स्किन डल होती है उन्हें भी रोजाना विटामिन c सीरम लगाना चाहिए।
चेहरे की नमी को सील करने के लिए आपको हाइलूरोनिक मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। साथ ही पफनेस को कम करने के लिए कैफीन अंडर आई क्रीम लगाएं।
आप करवाचौथ की सुबह उठकर दोबारा चेहरा साफ करें मॉस्चराइजर के साथ क्रीम लगाएं। अब आपका चिकना फेस मेकअप के लिए पूरी तरह से तैयार है।
चेहरे में सबसे पहले प्राइमर लगाएं और उसके बाद लान्ग लास्टिंग फाउंडेशन लगाकर चेहरे को स्मूथ बेस दें। अब आप चेहरे में हल्का कंसीलर लगाकर दाग छिपा सकती हैं।
चेहरे में चमक बढ़ाने के लिए आप हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चिक बोंस के साथ ही नाक के टिप में हाईलाइटर अप्लाई करें।
आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काजल और लाइनर लगाएं। आप वाटरप्रूफ आईलाइनर लगा सकती हैं ताकि मेकअप लंबा टिके और आप करवाचौथ में दिनभर सुंदर दिखें।