करवा चौथ पर मेहंदी संग जचेगी नेल आर्ट की ये 5 खास डिजाइन्स
Other Lifestyle Oct 18 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें करवा चौथ के लिए नेल आर्ट की लेटेस्ट डिजाइन
करवा चौथ के लिए खास नेल आर्ट डिज़ाइन। दिलकश डिज़ाइन से लेकर ग्लिटर और स्टोन वर्क तक, आपके नाखूनों को दें एक नया रूप।
Image credits: Pinterest
Hindi
हार्ट वर्क नेल आर्ट डिजाइन
नेल्स पर बने ये छोटे-छोटे दिल के डिजाइन्स, रोमांटिक और क्यूट लुक के लिए परफेक्ट हैं। करवा चौथ के लिए यह डिजाइन करवा चौथ के लिए बेहद खास है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लिटर नेल आर्ट विथ स्टोन
इस डिजाइन में ग्लिटर के साथ छोटे-छोटे स्टोन्स लगाए गए हैं, जिससे नेल्स को एक रिच और ब्राइट लुक मिलता है। यह डिजाइन आपके नेल्स को भीड़ से अलग और खास दिखाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन स्टोन नेल आर्ट डिजाइन
गोल्डन स्टोन्स का उपयोग नेल्स पर लग्जरी और रॉयल्टी का एहसास कराता है। यह डिजाइन शादी और त्यौहारों जैसे करवा चौथ के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लिटर नेल आर्ट डिजाइन
ग्लिटर नेल आर्ट के साथ नेल्स में चमक और फेस्टिव वाइब जोड़ सकते हैं। यह डिजाइन ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ आपके लुक को क्लासी और ग्लैमरस बनाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
मैट एंड ग्लॉसी नेल आर्ट डिजाइन
इस डिजाइन में मैट और ग्लॉसी फिनिश का खूबसूरत मेल किया जाता है, जिससे नेल्स पर अट्रेक्टीव और क्लासी लुक आता है। यह डिजाइन करवा चौथ जैसे खास मौकों पर परफेक्ट है।