Hindi

मेटल-कांच को कहें अलविदा, वेलवेट चूड़ियों में दिखेंगी करवा चौथ क्वीन

Hindi

देखें वेलवेट चूड़ियों की लेटेस्ट डिजाइन

इस करवा चौथ पर मेटल-कांच को अलविदा कहें और वेलवेट चूड़ियों से सजाएं अपने हाथ। स्टोन, कुंदन और गजरा बैंगल्स के साथ वेलवेट चूड़ियों के नए डिजाइन्स आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्टोन वर्क कंगन संग सेट करें वेलवेट चूड़ी

वेलवेट चूड़ी की खूबसूरती स्टोन और नग वर्क वाली चूड़ियों के साथ और भी ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में गोल्डन कंगन के साथ वेलवेट की चूड़ियों को सेट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट चूड़ी संग सेट करें पर्ल और कुंदन वर्क के कंगन

वेलवेट चूड़ी के साथ पर्ल और कुंदन वर्क के कंगन एक रॉयल और एलीगेंट लुक देते हैं, जिससे हाथों की खूबसूरती बढ़ जाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट की मल्टी कलर चूड़ी बढ़ाए हाथों की खूबसूरती

मल्टी कलर वेलवेट चूड़ी हर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ मैच करती हैं, जिससे आपका करवा चौथ लुक और भी रंगीन और आकर्षक बनता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पंजाबी चूड़ा स्टाइल वेलवेट चूड़ी सेट

पंजाबी चूड़ा स्टाइल वेलवेट चूड़ी सेट शादी और करवा चौथ के अवसरों पर एक ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक देने के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट चूड़ी संग कुंदन के कंगन दिखेंगे बेमिसाल

वेलवेट चूड़ी और कुंदन के कंगन का कॉम्बिनेशन आपको एक रॉयल और बेमिसाल लुक देगा, जो हर किसी का ध्यान खींचेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट चूड़ी संग बढ़ जाएगी गजरा बैंगल की खूबसूरती

वेलवेट चूड़ी के साथ गजरा बैंगल्स पहनने से एक प्यारा और ट्रेडिशनल लुक तैयार होता है, जिससे आपकी हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।

Image credits: Pinterest

Kriti Kharbanda जैसी दिखेंगी सुंदर, दिवाली पर चुनें 7 डिजाइनर ड्रेस

आपकी मेहंदी के आगे चांद भी शर्माए, करवा चौथ पर लगवाएं ये 5 डिजाइन

करवाचौथ में दिनभर Makeup नहीं होगा खराब, बस अपनाएं ये 7 Tips

करवा चौथ पर मेहंदी संग जचेगी नेल आर्ट की ये 5 खास डिजाइन्स