Hindi

हीरा मंडी की बीब्बो जान से चुरा लें करवा चौथ के लिए नथ की ये 5 डिजाइन

Hindi

देखें नथ की 5 बेमिसाल डिजाइन

करवा चौथ के लिए नथ ढूंढ रही हैं? हीरा मंडी की बीब्बो जान से इंस्पायर्ड 5 खूबसूरत नथ डिजाइन देखें, जो आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।  

Image credits: Instagram
Hindi

नग वर्क वाली छोटी नथ चेन के साथ

इस नथ की नग वर्क बहुत बारीकी से हुई है,  इसे आप करवा चौथ से लेकर शादी-ब्याह तक, हर अवसर पर पहनने के लिए परफेक्ट बनाती है

Image credits: Instagram
Hindi

पर्ल वर्क वाली छोटी नथ

यह नथ मोती के काम के साथ बहुत ही खूबसूरत लगती है, जो एथनिक और मॉर्डन दोनों लुक्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुंदन वर्क वाली नथ

कुंदन का शानदार काम इस नथ को एक खास रॉयल्टी लुक दे रहा है। कुंदन वर्क की ये बिना चेन वाली नथ आपकी ज्वेलरी कलेक्शन को और भी आकर्षक बनाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

रजवाड़ी नथ डिजाइन

यह नथ पारंपरिक राजस्थानी ज्वेलरी का प्रतीक है, जो किसी भी दुल्हन के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है। रजवाड़ी नथ के इस डिजाइन को आप अपने करवा चौथ के साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल नथ डिजाइन

रॉयल नथ डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाती है और हर खास अवसर पर आपकी छवि को खास बनाती है। नथ की ये डिजाइन आपके करवा चौथ लुक को शाही और रिच लुक देगी।

Image credits: Instagram

मांग टीका भूल जाइए, करवा चौथ पर पहनें ये 5 शीशफूल और बनें शाही अदाकारा

अजरक से बनारसी तक, हर साड़ी संग रॉक करेंगे ये रेडीमेड ब्लाउज

मेटल-कांच को कहें अलविदा, वेलवेट चूड़ियों में दिखेंगी करवा चौथ क्वीन

Kriti Kharbanda जैसी दिखेंगी सुंदर, दिवाली पर चुनें 7 डिजाइनर ड्रेस