तेरा पल्लू सरका जाए रे..तो बस लगा लें ये 8 खूबसूरत Saree Brooches
Other Lifestyle Oct 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest.com
Hindi
फ्लोरल ब्रूच
फूलों के आकार के ब्रूच हमेशा से महिलाओं की पसंद रही है। इन्हें साड़ी के साथ लगाने पर एक एलिगेंट लुक मिलता है। फ्लोरल ब्रूच आप आर्टिफिशियल या सोने चांदी की भी ले सकती हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
मोर डिजाइन ब्रूच
नग से सजे रोज गोल्ड की मोर डिजाइन ब्रूच साड़ी के साथ-साथ गाउन या फिर सूट पर भी लगा सकती हैं। ये देखने में काफी प्यारा डिजाइन लगता है। कीमत भी काफी कम होती है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
लटकन ब्रूच
फ्लावर और रंग-बिरंगे नग से सजे चेननुमा ब्रूच बी काफी सुंदर लगता है। साड़ी के पल्लू को संभालने के साथ-साथ ये एक अलग ही लुक क्रिएट करता है। 500 के अंदर इस तरह के ब्रूच आ जाते हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
बटरफ्लाई ब्रूच
नग से बने बटरफ्लाई ब्रूच सिंपल साड़ी में जान डाल देती है। साइज छोटा होता है लेकिन इसकी चमक साड़ी को कंप्लीमेंट करती है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
फ्लावर ब्रूच विद चेन
इस तरह का ब्रूच साड़ी के साथ बहुत ही यूनिक लुक क्रिएट करता है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस तरह के ब्रूच को जोड़कर पल्लू को सपोर्ट करते हुए एलिगेंट लुक क्रिएट करें।
Image credits: pinterest.com
Hindi
विटेंज ब्रूच
पुरानी और पारंपरिक डिज़ाइनों के शौकीन लोगों के लिए विंटेज ब्रूच बेस्ट हैं। गोल्ड या फिर सिल्वर में इस तरह के ब्रूच बनाए जाते हैं। जो साड़ी को ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
Image credits: pinterest.com
Hindi
पर्ल ब्रूच
पर्ल से सजे ब्रूच क्लासी और सोबर लुक देते हैं। इन्हें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है।
Image credits: pinterest.com
Hindi
स्टोन एंड नग फ्लावर ब्रूच
स्टोन और नग से सजे इस तरह के ब्रूच भी लोगों को काफी पसंद आते हैं। किसी भी तरह की साड़ी के साथ इस ब्रूच को जोड़ सकती हैं।