करवाचौथ पर ट्रेडिशनल ब्लाउज पहनने का मन है लेकिन डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आपके लिए शिवांगी जोशी का ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं। यहां से लें आइडिया।
कंफर्ट के साथ स्टाइल मेंटेन करना है तो ऐसे बोट नेक ब्लाउज डिजाइन से बेस्ट कुछ नहीं है। ये सेसी लुक देने के साथ अट्रेक्टिव लगेगा। आप अपने हिसाब से इसे रिवीलिंग रखवा सकती हैं।
करवाचौथ पर लहंगे और साड़ी के साथ ब्लाउज तलाश रही हैं तो शिवांगी जोशा जैसा स्लीवलेस कट स्लीव ब्लाउज चुनें। सिल्वर जरी डिजाइन में ऐसे ब्लाउज रेडीमेड आराम से मिल जाएंगे।
इन दिनों हैवी लहंगे और साड़ी के साथ ऐसे पर्ल एंड स्टोन वर्क हैवी फुल स्लीव ब्लाउज पहनने का भी ट्रेंड है। सेलेब फैशन पसंद हैं तो ऐसे ब्लाउज को आप भारी जूलरी संग टीमअप करें।
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों के साथ वियर किए जा सकते हैं। आप हैवी लुक के लिए इस बार करवाचौथ पर ऐसे ब्लाउज के साथ चोकर जूलरी वियर करें।
वॉर्डरोब में रेड ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए जिसे आप किसी भी प्लेन या कंट्रास्ट साड़ी के साथ वियर कर सकें। टेलर से 500 में ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।
अलमारी थ्रेड वर्क ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी पूजा-पाठ में पहन सकें। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक खूब खिलेगा।