Hindi

चांद सा आएगा निखार! करवाचौथ पर शिवांगी जोशी जैसे पहनें 8 ब्लाउज

Hindi

ब्लाउज डिजाइन आइडिया

करवाचौथ पर ट्रेडिशनल ब्लाउज पहनने का मन है लेकिन डिजाइन को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आपके लिए शिवांगी जोशी का ब्लाउज कलेक्शन लेकर आए हैं। यहां से लें आइडिया। 

Image credits: instagram
Hindi

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

कंफर्ट के साथ स्टाइल मेंटेन करना है तो ऐसे बोट नेक ब्लाउज डिजाइन से बेस्ट कुछ नहीं है। ये सेसी लुक देने के साथ अट्रेक्टिव लगेगा। आप अपने हिसाब से इसे रिवीलिंग रखवा सकती हैं।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

कट स्लीव वीनेक ब्लाउज

करवाचौथ पर लहंगे और साड़ी के साथ ब्लाउज तलाश रही हैं तो शिवांगी जोशा जैसा स्लीवलेस कट स्लीव ब्लाउज चुनें। सिल्वर जरी डिजाइन में ऐसे ब्लाउज रेडीमेड आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

पर्ल एंड स्टोन वर्क हैवी ब्लाउज

इन दिनों हैवी लहंगे और साड़ी के साथ ऐसे पर्ल एंड स्टोन वर्क हैवी फुल स्लीव ब्लाउज पहनने का भी ट्रेंड है। सेलेब फैशन पसंद हैं तो ऐसे ब्लाउज को आप भारी जूलरी संग टीमअप करें।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

मिरर वर्क हाफ स्लीव ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों के साथ वियर किए जा सकते हैं। आप हैवी लुक के लिए इस बार करवाचौथ पर ऐसे ब्लाउज के साथ चोकर जूलरी वियर करें।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क राउंड नेक ब्लाउज

वॉर्डरोब में रेड ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए जिसे आप किसी भी प्लेन या कंट्रास्ट साड़ी के साथ वियर कर सकें। टेलर से 500 में ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं।

Image credits: Shivangi Joshi/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ब्लाउज डिजाइन

अलमारी थ्रेड वर्क ब्लाउज भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी पूजा-पाठ में पहन सकें। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक खूब खिलेगा।

Image Credits: instagram