Hindi

करवा चौथ: इन गलतियों से सुहागिनें रहें दूर, वरना...

Hindi

करवा चौथ की गलतियां

20 अक्टूबर को दुनियाभर में करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन पर सुहागिनें कुछ खास बातों का ध्यान रखें। जानें क्या चीजें वो बिल्कुल ना करें। 

Image credits: social media
Hindi

श्रृंगार का सामान दान

करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाओं को किसी को भी अपने सुहाग या श्रृंगार से जुड़े सामान शेयर नहीं करने चाहिए। इस दिन भूलकर भी श्रृंगार का सामान दान नहीं करना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

ये चीजें दान में न दें

करवा चौथ के दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना भी शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए कहते हैं कि दूध, दही, चीनी चावल व मिठाई आदि का दान करने से बचाना बेहतर है।

Image credits: instagram
Hindi

दिन में सोना

मान्यताओं के अनुसार, व्रत रखने पर दिन के वक्त सोना अच्छा नहीं माना जाता है। इसलिए कोशिश करें अगर आपने व्रत रखा है तो दिन के समय में सोने से बचना बेहतर है। 

Image credits: instagram
Hindi

ना चुनें कपड़ों का रंग

करवा चौथ के दिन पति हो या पत्नी किसी को भी भूल कर भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इस दिन लाल, गुलाबी और पीले रंग के कपड़े या श्रृंगार करना अति शुभ माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

भूलकर भी झगड़ा नहीं करना

करवा चौथ के दिन अपने पति का आदर-सम्मान करना चाहिए। करवा चौथ के दिन भूलकर भी पति-पत्नी को एक दूसरे के साथ न तो झगड़ना चाहिए और न ही अपशब्द कहने चाहिए।

Image credits: social media

घर हो या बाहर लगेंगी टीप-टॉप, रुबीना दिलैक की तरह 8 साड़ी करें स्टाइल

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, जरा पहनें तो काजल की बेटी न्यासा से 8 लहंगा

तेरा पल्लू सरका जाए रे..तो बस लगा लें ये 8 खूबसूरत Saree Brooches

चांद सा आएगा निखार! करवाचौथ पर शिवांगी जोशी जैसे पहनें 8 ब्लाउज