Hindi

घर हो या बाहर लगेंगी टीप-टॉप, रुबीना दिलैक की तरह 8 साड़ी करें स्टाइल

Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी

गोल्डन टिशू साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं। इस तरह के फैब्रिक की साड़ी पहनकर आप  बहुत ही हसीन लग सकती हैं। इसके साथ ऑक्सीडाइज ज्वेलरी अदाकारा की तरह जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइट ब्लू जॉर्जेट साड़ी

लाइट ब्लू जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर को शिमरी टच दिया गया है। इसके साथ ब्लाउज भी काफी खूबसूरत रुबीना ने पहना है। इस तरह की साड़ी आप घर पर स्टाइल करके मोहल्ले की आंटी को जला सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक शिफॉन साड़ी

पिंक कलर की शिफॉन की साड़ी पर बूटी डिजाइन सुंदर लग रही है। रुबीना ने इसके साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज जोड़ा है। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को पर्व त्योहार में कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ट्रांसपेरेंट साड़ी

अगर सोने जैसा रूप चाहिए तो फिर रुबीना दिलैक के इस साड़ी लुक से आइडिया ले सकती हैं। सीक्वेंस वर्क ब्लाउज के साथ अदाकारा ने शिमरी ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक शिमरी साड़ी

रुबीना दिलैक का ब्लैक साड़ी लुक हमेशा चर्चा में रहता है। इसे डिनर पार्टियों और इवनिंग इवेंट्स में पहना जा सकता है।स्टेटमेंट इयररिंग्स और रेड लिपस्टिक से लुक को उभारें।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

पेस्टल साड़ी विद थ्रेड वर्क

 पेस्टल कलर्स में शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देगी।सॉफ्ट मेकअप और हल्की ज्वेलरी के साथ इसे पहनें। आप रुबीना की तरह थ्रेड वर्क से सजे पेस्टल साड़ी चुनें।

Image credits: Rubina Dilaik/instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

मैरुन कलर की कॉटन साड़ी में रुबीना क्लासिक लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी आप घर या फिर ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। ये आपको कंफर्टेबल रखेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन लाइट ग्रीन साड़ी

प्लेन लाइट ग्रीन साड़ी में रुबीना गॉर्जियस लग रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप रुबीना की तरह मेकअप अपना सकती हैं। 

Image credits: insta- rubinadilaik

दिवाली पर लगेंगी पटाखा, जरा पहनें तो काजल की बेटी न्यासा से 8 लहंगा

तेरा पल्लू सरका जाए रे..तो बस लगा लें ये 8 खूबसूरत Saree Brooches

चांद सा आएगा निखार! करवाचौथ पर शिवांगी जोशी जैसे पहनें 8 ब्लाउज

पतली-लंबी कुड़ियों के बढ़ जाएंगे ठाठ ! चुन लें 8 ट्रेंडी ढीले सूट