करवाचौथ पर लें शिल्पा शेट्टी से 8 साड़ी आइडियाज, लूट लेंगी पूरी महफिल
Other Lifestyle Oct 19 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी की साड़ी स्टाइल
करवाचौथ पर स्टाइलिश दिखना है तो इस बार शिल्पा शेट्टी के साड़ी स्टाइल जरूर ट्राई करें। इन स्टाइल को कॉपी कर आप पूरी महफिल को लूट सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी की रेड फ्रील साड़ी
इस बार करवाचौथ पर डिफरेंट लुक के लिए आप शिल्पा शेट्टी के जैसी रेड गोल्डन बॉर्डर और फ्रील वाली साड़ी कैरी कर सकतीं हैं। महफिल में सबकी नजर आप पर ही रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी की तरह दिखेंगी धांसू स्लिम
अगर आपको करवाचौथ पर स्लिम दिखना है तो आप शिल्पा शेट्टी की तरह लाइट वेट सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं। इससे आपका लुक एकदम क्लासी दिखेगा।
Image credits: instagram
Hindi
ट्राई करें शिल्पा शेट्टी की सिल्क साड़ी
अगर आप करवाचौथ की महफिल में एकदम छा जाने का मूड रखतीं हैं तो आपको शिल्पा शेट्टी के जैसी हैवी बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी जैसी मल्टी कलर साड़ी
शिल्पा शेट्टी की तरह मल्टी कलर साड़ी पहनकर आप करवाचौथ पर अपनी सहेलियों पर भारी पड़ सकतीं हैं। मल्टी कलर में यदि लाल-हरा-नीला रंग होगा तो आप गजब लगेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
चंदेरी साड़ी में पाए एलिगेंट लुक
करवाचौथ की महफिल में एलिगेंट लुक पाने के लिए शिल्पा शेट्टी जैसी चंदेरी गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी भी आपको डिफरेंट लुक देंगी। गोल्डन बूटियों से सजी साड़ी बेहद खूबसूरत है।
Image credits: instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी सा परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक
अगर आप इस करवाचौथ पर एकदम ट्रेडिशन लुक चाहती हैं तो उसके लिए भी ऑप्शन्स हैं। आप शिल्पा शेट्टी जैसी रेड गोल्डन हैवी साड़ी पहन सकतीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शिल्पा शेट्टी जैसा ग्लैमरस लुक
करवाचौथ पर आप बहुत ज्यादा हैवी कैरी करने के मूड में नहीं है तो इसके लिए भी बेहतरीन ऑप्शन्स हैं। आप शिल्पा शेट्टी की तरह लाइट वेट पतली बॉर्डर वाली साड़ी भी पहन सकतीं हैं।