अगर आप कॉरपोरेट या किसी अन्य कंपनी में काम करती हैं और करवा चौथ पर हैवी मेहंदी नहीं लगाना चाहती, तो इस तरीके से मिनिमल मेहंदी अपने बैक हैंड पर लगा सकती हैं।
अगर आपके पास मेहंदी लगाने का टाइम नहीं है, तो आप अपने बैक हैंड पर इस तरह की राउंड शेप छोटी सी मेहंदी लगा सकती हैं। दूसरे हाथ में बेल डिजाइन की पतली सी मेहंदी लगाएं।
आप अपनी पांचों फिंगर पर इस तरह की सिंपल डिजाइन मेहंदी से बना सकती हैं और इंडेक्स फिंगर पर एक लंबा मोर डिजाइन बनाकर खूबसूरत सा लुक पाएं।
अपने दोनों हाथों पर एकदम सिंपल सी मेहंदी लगाने के लिए आप इस तरह से ऊपर और नीचे मोटा बॉर्डर दें और बीच में छोटी-छोटी फ्लावर्स की डिजाइन बनाएं।
वर्किंग वुमन के हाथों में इस तरह की एक फिंगर की मेहंदी भी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें क्रिस क्रॉस पैटर्न है और नीचे बेल डिजाइन दी हुई है।
अपने आगे के हाथों में आप इस तरह की पत्तियों की डिजाइन वाली मेहंदी भी लगा सकती हैं। छोटी-छोटी पत्तियां पूरे हाथ में बनाकर एक खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
अपने बैक हैंड पर आप फिंगर में भरी हुई मेहंदी के डिजाइन लगाते हुए इसमें लटकन में लोटस फ्लावर बनाकर एकदम खूबसूरत और ट्रेंडी लुक पाएं।
वर्किंग वुमन के हाथ पर ऐसी ट्रेंडी मेहंदी बहुत खूबसूरत लगेगी, जिसमें बीच में एक सर्किल बनाकर आजू-बाजू पॉइंटेड डिजाइन दिया हुआ है और फिंगर पर भी एकदम मिनिमल मेहंदी डिजाइन है।
आप अपने बैक हैंड पर इस तरह की ब्रेसलेट डिजाइन मेहंदी भी बना सकती हैं। फिंगर पर छोटी-छोटी डिजाइन बनाएं। ब्रेसलेट में एक मोटा सा कड़ा डिजाइन मेहंदी से बनाएं और बीच में स्ट्रिंग दें।