Hindi

हाथों से लेकर पैरों तक, करवा चौथ में लगवाएं मेहंदी की ये 15 डिजाइन

Hindi

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन बैक हैंड

पीछे के हाथ के लिए यहां दो डिजाइन है, जिसमें सिंपल से लेकर डिटेल में intricate पैटर्न है, जो करवा चौथ के लिए खास है।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन 2024 फुल हैंड

पूरा हाथ कवर करने वाली मेहंदी की ये डिजाइन, जिसे बहुत बारीकी से बनाया है इसमें ट्रेंडिंग floral और traditional डिजाइन शामिल हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल करवा चौथ मेहंदी डिजाइन 2024

साधारण लेकिन आकर्षक मेहंदी की ये डिजाइन बहुत सिंपल और सुंदर है, ये डिजाइन समय कम होने पर भी जल्दी बन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

करवाचौथ मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ में यदि आप अपने हाथ में मेहंदी की खूबसूरत और यूनिक डिजाइन चाहते हैं, तो ये कैरी की 3 डी मेहंदी डिजाइन बहुत प्यारी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक हैंड करवा चौथ मेहंदी डिजाइन

बैक हैंड के लिए मुगलई मेहंदी की ये डिजाइन बहुत ट्रेंडी और यूनिक है। इसे अपने हथेली के बैक साइड या फिर फ्रंट दोनों तरफ लगा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ मेहंदी डिजाइन फ्रंट हैंड

करवा चौथ में इस तरह से हथेलियों में 3D मेहंदी की खूबसूरत डिजाइन लगाकर बढ़ाएं हाथों की सुंदरता।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी की आसान डिजाइन

3 डी मेहंदी की ये डिजाइन बेहद शानदार और कमाल की है यदि आपको चांद दर्शन वाली मेंहंदी नहीं लगानी है, तो 3 डी मेंहदी की ये डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैरों के लिए मेहंदी की डिजाइन

करवा चौथ में पांव पर भी मेहंदी लगाना चाह रहे हैं, तो इस तरह की 3डी मेहंदी के साथ फ्लोरल डिजाइन बहुत अच्छी लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

अरेबियन मेहंदी के डिजाइन

Bold और मोटे स्ट्रोक के साथ floral और geometric patterns का इस्तेमाल, जो बेहद trendy होते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैरों के लिए मेहंदी की डिजाइन

पैर के लिए सरल और खूबसूरत डिजाइन, जो जल्दी बनाए जा सकते हैं। ये डिजाइन लगाकर आपके पांव की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैप्पी करवा चौथ मेहंदी डिजाइन

इस डिजाइन में करवा चौथ के थीम के साथ "Happy Karwa Chauth" लिखा ये महंदी करवा चौथ के लिए खास है, इसे मेहंदी लगाने की शौकीन महिलाओं के लिए बेहद खास है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पैरों के लिए आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन

Image credits: Pinterest
Hindi

करवा चौथ के लिए मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ की थीम के अनुसार बनाई गई मेहंदी की ये तीन, जो पारंपरिक और फेस्टिव थीम पर बनी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मेहंदी डिजाइन फॉर करवा चौथ

करवा चौथ के मौके के लिए ये खास डिजाइन, जिनमें traditional motifs और नए-नए patterns बनाया गया है। इस डिजाइन को आप करवा चौथ में लगा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैरों की सिंपल मेहंदी डिजाइन

पैरों के लिए रजवाड़ी मेहंदी की ये सरल डिजाइन, जो हर किसी के लिए बेस्ट है। यदि इस बार आपका पहला करवा चौथ है, तो इस डिजाइन को जरूर लगवाएं। 

Image Credits: Pinterest