Hindi

करवा चौथ में 5 Makeup Products, चांदनी की चमक सा देंगे निखार!

Hindi

करवाचौथ में मेकअप प्रोडक्ट्स

करवा चौथ में सजने के लिए आपको बहुत सारे मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। कुछ बेसिक मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

Lakme Unreal Blurfect Primer

स्किन को साफ करने के बाद स्किन मॉस्चराइज करें और मेकअप बैलेंस बनाने के लिए प्राइमर लगाएं। लैक्मे का प्राइमर ट्यूब 149 रु में मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

Insight Cosmetics Concealer Foundation

इनसाइड का फाउंडेशन और कंसीलर आपके चेहरे को बेहतरीन मैट फिनिश लुक देगा और सारे दाग-धब्बों को भी छुपा देगा। 275 रु में स्किन टोन के अकॉर्डिंग ट्यूब चुनें।

Image credits: pinterest
Hindi

insight Blush & Highlight Palette

गालों को पिंकिश ग्लो देने के लिए ब्लश और हाईलाइटर वाले पैलेट को एक साथ खरीदें। गालों को अपने आउटफिट के हिसाब से ब्लश करें। बाद में चिक बोंस और नोज टिप में हल्का हाइलाइटर लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

Maybelline New York kajal

आंखों के मेकअप की शुरुआत आप काजल लगाकर कर सकते हैं। 199 रु का वाटरप्रूफ काजल आंखों की खूबसूरती बढ़ाएगा। साथ में आप आईलाइनर भी चाहे तो लगाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

Maybelline New York Mascara

आईलैश के लुक को करवा चौथ में इनहेंस करना न भूलें। सिर्फ 266 रु में आपको मेबलिन मस्कारा मिल जाएगा। मस्कारा लगाने से पहले चाहें तोआर्टीफिशियल आईलैश लगाएं और फिर मस्कारा अप्लाई करें।

Image credits: pinterest

हाथों से लेकर पैरों तक, करवा चौथ में लगवाएं मेहंदी की ये 15 डिजाइन

55+ में चांद का टुकड़ा लगेंगी, चुनें जूही चावला से 10 सूट डिजाइंस

करवा चौथ में फूल से सुंदर दिखेंगे पैर! चुनें 8 Chain Ghungroo बिछिया

सोने से कम नहीं खोने पर गम नहीं, 500 से कम में लें ये बेनटेक्स बैंगल्स