Hindi

फूलों की खुशबू से खिंचे आएंगे पिया, करवा चौथ में 7 Gajra Hairstyle

Hindi

करवाचौथ में गजरा हेयरस्टाइल

करवाचौथ में खूबसूरत साड़ी, मेकअप के साथ बेहद जरूरी चीज है गॉर्जियस हेयरस्टाइल। बालों को बांधकर खूबसूरत फूलों को बालों में लगा सकती हैं। जानिए लेटेस्ट गजरा हेयरस्टाइल के बारे में।

Image credits: Instagram
Hindi

बेला गजरा हेयरस्टाइल

बालों में लो बन बनाकर बेला का गजरा लगाना काफी पुराना और क्लासी लुक है। आप करवा चौथ में बालों का बन बनाएं और गजरा की 2 लड़ियों को बालों में राउंड घुमा कर लगा लें। 

Image credits: pinterest
Hindi

ओपन गजरा विद ब्रेड हेयरस्टाइल

आप ब्रेड बनाने के बाद भी गजरा को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। मोगरा के गजरे को फोल्ड करके पिन से बालों में टिकाएं। लाल साड़ी के साथ मोगरा गजरा आपको खूबसूरत सुहागन का लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

बन हेयरस्टाइल विद रेड फ्लावर

आप सिर्फ सफेल फूल नहीं बल्कि लाल फूलों का गजरा लगा भी करवाचौथ में चमक सकती हैं। बालों को सेंटर पार्ट करके लो लिफ्ट बन बनाएं और लाल फूलों से सजाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हेयरस्टाइल विद रोज फ्लावर

आजकल डिफरेंट कलर के फ्लावर से लेकर व्हाइट फ्लावर को बालों में सजाने का चलन बढ़ चुका है। आप सफेद रंग के गुलाब से बन हेयरस्टाइल के लुक को इनहेंस करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बालों में सजाएं कमल का फूल

करवाचौथ में युनिक लुक चाहती हैं तो बालों में गुलाब, बेला या मोगरा छोड़ कमल का फूल लगा सकती हैं। लाल साड़ी के साथ पिंक कलर का कमल आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप करवाचौथ में पोनीटेल बनाने वाली हैं तो किसी भी रंग के फ्लावर बंच को बालों में लगाएं। करवाचौथ में गजरा हेयरस्टाइल देख हर कोई तारीफ करेगा। 

Image Credits: pinterest