करवाचौथ में खूबसूरत साड़ी, मेकअप के साथ बेहद जरूरी चीज है गॉर्जियस हेयरस्टाइल। बालों को बांधकर खूबसूरत फूलों को बालों में लगा सकती हैं। जानिए लेटेस्ट गजरा हेयरस्टाइल के बारे में।
बालों में लो बन बनाकर बेला का गजरा लगाना काफी पुराना और क्लासी लुक है। आप करवा चौथ में बालों का बन बनाएं और गजरा की 2 लड़ियों को बालों में राउंड घुमा कर लगा लें।
आप ब्रेड बनाने के बाद भी गजरा को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। मोगरा के गजरे को फोल्ड करके पिन से बालों में टिकाएं। लाल साड़ी के साथ मोगरा गजरा आपको खूबसूरत सुहागन का लुक देगा।
आप सिर्फ सफेल फूल नहीं बल्कि लाल फूलों का गजरा लगा भी करवाचौथ में चमक सकती हैं। बालों को सेंटर पार्ट करके लो लिफ्ट बन बनाएं और लाल फूलों से सजाएं।
आजकल डिफरेंट कलर के फ्लावर से लेकर व्हाइट फ्लावर को बालों में सजाने का चलन बढ़ चुका है। आप सफेद रंग के गुलाब से बन हेयरस्टाइल के लुक को इनहेंस करें।
करवाचौथ में युनिक लुक चाहती हैं तो बालों में गुलाब, बेला या मोगरा छोड़ कमल का फूल लगा सकती हैं। लाल साड़ी के साथ पिंक कलर का कमल आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देगा।
अगर आप करवाचौथ में पोनीटेल बनाने वाली हैं तो किसी भी रंग के फ्लावर बंच को बालों में लगाएं। करवाचौथ में गजरा हेयरस्टाइल देख हर कोई तारीफ करेगा।