हैवी साड़ी-सूट की जगह दिवाली में चुनें Tara Sutaria सी 8 Stylish Dress
Other Lifestyle Oct 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
डीप वी नेक एंब्रॉयडरी गाउन
आजकल एंब्रॉयडरी गाउन का चलन बढ़ चुका है। तारा ने डीप वी नेक एंब्रॉयडरी गाउन पहना है। आप अपने पसंदीदा रंग में जरी वर्क से लगाकर थ्रेड एंब्रॉयडरी तक के गाउन को पसंद कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर नेट गाउन
अगर फिगर फ्लॉन्ट करना है तो तारा की तरह दिवाली में ऑफ शोल्डर नेट गाउन पहन सुंदर दिख सकती हैं। दिवाली में किसी भी तरह की ड्रेस में प्लेन के बजाय हल्का एंब्रॉयडरी वर्क जरूर चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन काफ्तान ड्रेस
सीक्वेन वर्क से सजी प्लंजिंग नेकलाइन काफ्तान ड्रेस भी शादी में चार चांद लगा सकती है। आपको ऐसी ड्रेस के साथ स्टेटमेंट ईयरिंग्स पहनने चाहिए। साथ में रिंग भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कोर्सेट टॉप संग एंब्रॉयडरी श्रृग
तारा सुतारिया ने कोर्सेट टॉप संग लॉन्ग स्कर्ट और एंब्रॉयडरी श्रृग वियर किया है। ड्रेस का हैवी लुक दिवाली के लिए परफेक्ट चॉइज हो सकता है। साथ में हल्की जूलरी भी परफेक्ट लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
मरमेड स्कर्ट लुक
अगर आपने अब तक मरमेड स्कर्ट लुक ट्राई नहीं किया है तो इस फेस्टिवल में खास लुक को जरूर रीक्रिएट करें। आपको लाइट से लेकर हैवी एंब्रॉडरी वर्क में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन-व्हाइट ड्रेस
कुछ नया दिवाली में पहनने का मन है तो तारा सुतारिया की गोल्डन-व्हाइट ड्रेस का कॉम्बिनेशन कैसा लगा? ब्रालेट स्टाइल टॉप के साथ आप गोल्डन श्रृग और व्हाइट स्कर्ट पहन सज सकती हैं।