Hindi

मास्टरजी से सिल नहीं पाया ब्लाउज? 7 तरीके से बचाएं अपनी करवाचौथ!

Hindi

7 लास्ट-मिनट आइडियाज

अगर आपकी करवाचौथ वाली साड़ी का ब्लाउज सिल नहीं पाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां जानें 7 लास्ट-मिनट आइडियाज, जो आपकी मदद कर सकते हैं और स्टाइल को बरकरार रखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप टॉप का इस्तेमाल करें

आपका ब्लाउज तैयार नहीं हो पाया है, तो आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप पहन सकती हैं। क्रॉप टॉप फैशनेबल और मॉडर्न लुक देता है और आजकल यह काफी ट्रेंड में भी है।

Image credits: social media
Hindi

शर्ट या कुर्ता स्टाइल ब्लाउज

अगर ब्लाउज नहीं मिला है, तो आप एक शर्ट या कुर्ता का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल मिक्स लुक में पहना जा सकता है। ये आपको लीक के हटकर दिखाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी ब्रालेट या ब्रा ब्लाउज

आजकल फैंसी ब्रालेट या डेकोरेटिव ब्रा ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं। यह आपके लहंगे या साड़ी के साथ एक स्टाइलिश लुक देगा। आप इसे साड़ी-लहंगा दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट स्टाइल

जैकेट पहनना भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।साड़ी या लहंगे के साथ एथनिक या वेस्टर्न स्टाइल की लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं। जैकेट को आप खुला या बटन बंद करके पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

अगर ब्लाउज नहीं तैयार हो पाया है, तो आप अपने दुपट्टे को क्रिएटिव तरीके से ड्रेप कर सकती हैं। साड़ी या लहंगे के साथ दुपट्टे को कुछ इस तरह से लपेटें कि ब्लाउज नजर ही न आए। 

Image credits: social media
Hindi

वेस्टकोट या स्लीवलेस ब्लेजर

वेस्टकोट या स्लीवलेस ब्लेजर एक बहुत ही स्मार्ट और एथनिक लुक देता है। आप इसे लहंगे या साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह न सिर्फ स्टाइलिश है, बल्कि ब्लाउज की कमी को भी छिपा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

स्टोल या शॉल के साथ एक्सपेरिमेंट

अगर भारी वर्क वाला स्टोल या शॉल है, तो आप इसे ब्लाउज की जगह उपयोग कर सकती हैं। स्टोल को एक यूनिक स्टाइल में बांधकर पहनें, जिससे लोग ब्लाउज की कमी को नोटिस भी न कर पाएं।

Image Credits: social media