Hindi

क्लच और टोट छोड़िए, इस करवा चौथ पोटली बैग से बढ़ाएं अपने लुक का जादू!

Hindi

देखें पोटली बैग्स की लेटेस्ट डिजाइन

करवा चौथ के लिए लेटेस्ट पोटली बैग डिजाइन्स में अलग-अलग एम्ब्रॉयडरी, कट वर्क, बीडिंग और सीक्विन वर्क शामिल हैं। इन बैग्स में हैवी वर्क से लेकर सिंपल और एलिगेंट डिजाइन्स शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन पोटली विथ जरी वर्क

जरी वर्क वाली गोल्डन पोटली बेहद शाही लुक देती है। जरी का बारीक और चमकदार काम इस बैग को खास बनाता है, जिसे करवा चौथ जैसे खास अवसर पर कैरी किया जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन पोटली बैग विथ पर्ल वर्क

यह पोटली बैग गोल्डन बेस पर पर्ल वर्क के साथ आता है, जो इसे एक एलिगेंट और क्लासी लुक देता है। पर्ल वर्क इसे हल्का और सॉफिस्टिकेटेड दिखाता है, जिसे आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन पोटली बैग विथ लटकन

इस बैग में गोल्डन रंग के साथ लटकन यानी टैसल्स का काम होता है, जो इसे एक ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक देता है। यह किसी भी एथनिक वियर के साथ खूबसूरती से मेल खाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड पोटली बैग विथ हैंड वर्क

रेड कलर की ये पोटली बैग हाथ से बने डिजाइन के साथ आता है, जिसमें एम्ब्रॉयडरी, मिरर वर्क या धागे का खास काम किया जाता है। करवा चौथ के दिन लाल आउट फिट के लिए यह बैग परफेक्ट चॉइस है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क गोल्डन पोटली बैग

यह पोटली बैग जरी, सीक्विन्स और स्टोन वर्क के साथ आता है, जो इसे पारंपरिक और रॉयल लुक देता है। गोल्डन कलर के इस पोटली बैग को आप करवा चौथ की साड़ी या लहंगा के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

करवाचौथ स्पेशल: इन 12 स्टनिंग बैंगल सेट से पाएं रॉयल लुक, हर नजर आप पर

कुंदन Vs पोल्की Jewellery में 7 अंतर, सस्ती को महंगी समझकर ना ले आना

करवा चौथ की प्यारी शुभकामनाएं: पति-पत्नी शेयर करें ये मैसेज और कोट्स

हैवी साड़ी-सूट की जगह दिवाली में चुनें Tara Sutaria सी 8 Stylish Dress