क्लच और टोट छोड़िए, इस करवा चौथ पोटली बैग से बढ़ाएं अपने लुक का जादू!
Other Lifestyle Oct 19 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें पोटली बैग्स की लेटेस्ट डिजाइन
करवा चौथ के लिए लेटेस्ट पोटली बैग डिजाइन्स में अलग-अलग एम्ब्रॉयडरी, कट वर्क, बीडिंग और सीक्विन वर्क शामिल हैं। इन बैग्स में हैवी वर्क से लेकर सिंपल और एलिगेंट डिजाइन्स शामिल हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन पोटली विथ जरी वर्क
जरी वर्क वाली गोल्डन पोटली बेहद शाही लुक देती है। जरी का बारीक और चमकदार काम इस बैग को खास बनाता है, जिसे करवा चौथ जैसे खास अवसर पर कैरी किया जा सकता है।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन पोटली बैग विथ पर्ल वर्क
यह पोटली बैग गोल्डन बेस पर पर्ल वर्क के साथ आता है, जो इसे एक एलिगेंट और क्लासी लुक देता है। पर्ल वर्क इसे हल्का और सॉफिस्टिकेटेड दिखाता है, जिसे आप करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन पोटली बैग विथ लटकन
इस बैग में गोल्डन रंग के साथ लटकन यानी टैसल्स का काम होता है, जो इसे एक ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक देता है। यह किसी भी एथनिक वियर के साथ खूबसूरती से मेल खाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
रेड पोटली बैग विथ हैंड वर्क
रेड कलर की ये पोटली बैग हाथ से बने डिजाइन के साथ आता है, जिसमें एम्ब्रॉयडरी, मिरर वर्क या धागे का खास काम किया जाता है। करवा चौथ के दिन लाल आउट फिट के लिए यह बैग परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: Instagram
Hindi
हैवी वर्क गोल्डन पोटली बैग
यह पोटली बैग जरी, सीक्विन्स और स्टोन वर्क के साथ आता है, जो इसे पारंपरिक और रॉयल लुक देता है। गोल्डन कलर के इस पोटली बैग को आप करवा चौथ की साड़ी या लहंगा के साथ कैरी कर सकते हैं।