मौनी रॉय बेहद स्टाइलिश हैं। वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर इंडियन वो कमाल की गॉर्जियस उसमें लगती हैं। उन्हें पता है कि इसे कैसे कैरी करना है। आइए दिखाते हैं उनके साड़ी लुक्स।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन साड़ी विद पर्ल ब्लाउज
प्लेन साड़ी के साथ मौनी रॉय ने पर्ल से बने ब्लाउज को पेयर किया है। जिसकी वजह से साड़ी लुक में एक अलग ही खूबसूरती का तड़का लग गया है। इसके साथ ही उन्होंने हैवी ईयरिंग्स जोड़ा है।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट साड़ी में ग्रीसफुल लुक
नेट फैब्रिक की साड़ी पहनकर मौनी ने अपनी टोंड फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट किया। नेट साड़ी उन पर बेहद एलिगेंट और ट्रेंडी लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद गोल्डन वर्क
ब्लैक कलर की साड़ी में मौनी ग्लैमरस लुक दे रही हैं। साड़ी पर गोल्डन वर्क काफी जच रहा है। इसके साथ अदाकारा ने ब्रालेट ब्लाउज और गले में चोकर पहना है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन साड़ी में बोल्ड अंदाज़
सीक्विन साड़ी मौनी की पसंदीदा है। इस ग्लैमरस आउटफिट में उनकी पतली कमर और परफेक्ट बॉडी बहुत आकर्षक लगती है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्लेन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन
प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ ने उनके लुक को सटल लेकिन ग्लैमरस बनाया। इस आउटफिट में उनकी पतली कमर साफ झलकती है।
Image credits: Instagram
Hindi
चॉकलेट कलर की शिफॉन साड़ी
चॉकलेट कलर की शिफॉन साड़ी का हल्का और फ्लोई फैब्रिक मौनी पर बहुत फबता है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप रखा। साड़ी पर सिल्वर वर्क उसे एक अलग चमक दे रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
साटन प्लेन साड़ी
खूबसूरत लेस से सजे गोल्डन साटन साड़ी में मौनी की ब्यूटी देखते ही बन रही है। उनका ये लुक फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है।