Hindi

झट ले आएं 7 रेडीमेड Heavy Suits, करवाचौथ की कनफ्यूजन करें दूर

Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल शॉर्ट अनारकली

पाकिस्तानी घेरे में आप इस तरह का शॉर्ट अनारकली सलवार-सूट डिजाइन ले सकती हैं। इसमें आपको एंब्रायडरी वर्क के साथ सलवार-सूट में सोबर लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्विन वर्क अनारकली हैवी सूट

हैवी कढ़ाई वाले फैंसी सलवार-सूट के बेहतरीन डिजाइंस में काफी बड़ा कलेक्शन आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगा। आप इस तरह का सीक्विन वर्क अनारकली हैवी सूट भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क धोती सलवार सूट

आपको शॉर्ट अनारकली में ऐसे जरी वर्क धोती सलवार सूट डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के फैंसी सूट में आप लेस में गोटा-पट्टी डिजाइन भी करा सकती हैं। साथ में नेट का दुपट्टा लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरलेंथ गोटा पट्टी सूट

फ्लोरलेंथ गोटा पट्टी सूट में कई ऑप्शन मिल जाएंगे। इन सूट के साथ में आप चूड़ीदार पाजामी को पहन सकते हैं। संग में गोल्डन झुमकी, बालों में बन हेयर स्टाइल और गजरा से लुक कम्प्लीट करें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्कर्ट धोती स्टाइल इंडो वेस्टर्न सूट

इन सूट में ज्यादातर कुर्ती के घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन और मोहरी में आपको डिजाइन वाले सलवार-सूट देखने को मिल जाएंगे। वहीं दुपट्टे को आप ऐसे जैकेट स्टाइल में कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Jasmin Bhasin/instagram
Hindi

लॉन्ग जैकेट स्टाइल अनारकली

आजकल मार्केट में आपको घेरे वाले रेडीमेड में लॉन्ग जैकेट स्टाइल अनारकली सूट में भी काफी बड़ी वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इनके साथ आपको दुपट्टा लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Karishma kapoor/instagram
Hindi

पंजाबी पटियाला स्टाइल सूट

आपको लाइट वेट में हैवी लुक क्रिएट करने का मन है तो इस तरह का पंजाबी पटियाला स्टाइल सूट ट्राई करें। इनके साथ कई तरह की लेस वर्क और हैवी कढ़ाई वाले दुपट्टे भी देखने को मिल जाएंगे।

Image Credits: Our own