Hindi

फुलझड़ी से बनें पटाखा! 8 हसीनाएं के दिवाली लुक से लें Idea

Hindi

ग्लिटर ब्लू साड़ी

कृति सेनन दिवाली पार्टी में नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह की ग्लिटर वाली ब्लू साड़ी हर लड़की पर स्टनिंग लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

रेड न्यूड साड़ी

नव्या नंदा ने दिवाली पार्टी के लिए रेड न्यूड साड़ी चुनीं। इसके साथ उन्होंने सोने के मोतियों बढ़ाई वाली अबू जानी संदीप खोसला का शानदार ब्लाउज चुना। ये कॉम्बो बहुत शानदार दिखा। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

हमेशा की तरह रेखा हर जगह अपनी ट्रेडमार्क कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं। दिवाली के पर इस बार वो काले और सुनहरे रंग की साड़ी ड्रेप किए नजर आईं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल शरारा

चांदी की कढ़ाई वाले लाल और गुलाबी रंग के शरारा सेट में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह का बॉर्डर डिजाइन वाला शरारा आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चेकर्ड स्टेटमेंट साड़ी

शरवरी ने दिवाली लुक के लिए एक चेकर्ड स्टेटमेंट सेक्विन साड़ी चुनी थी। ये काफी क्लासी चॉइस है और इसे आप क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप द्वारा चुनी गई ये प्रिंटेड सिल्क साड़ी भी स्टनिंग चॉइस हैं। इसे कैरी करना काफी आसान है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन फॉइल लहंगा

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गए गोल्डन फॉइल साड़ी में जान्हवी कपूर बहुत प्यारी लग रही थीं। आप इस तरह के लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी

दिवाली के मौके पर आप तमन्ना भाटिया की तरह सीक्वेन साड़ी चुन सकती हैं। तमन्ना की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है।

Image credits: instagram

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में आई 10 हुस्न परियों के लुक्स को करें ट्राई

हाय रे नशा! सांप..कंडोम और मेढ़क समेत इन चीजों से युवा कर रहे हैं नशा

26 इंची लगेगी कमर! पहनकर तो देखें Nora Fatehi जैसे 8 हाई वेस्ट लहंगे

Delhi Pollution: घर के अंदर लगाएं ये 8 पौधे, पॉल्यूशन की होगी छुट्टी