फुलझड़ी से बनें पटाखा! 8 हसीनाएं के दिवाली लुक से लें Idea
Other Lifestyle Nov 06 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
ग्लिटर ब्लू साड़ी
कृति सेनन दिवाली पार्टी में नीली साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह की ग्लिटर वाली ब्लू साड़ी हर लड़की पर स्टनिंग लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
रेड न्यूड साड़ी
नव्या नंदा ने दिवाली पार्टी के लिए रेड न्यूड साड़ी चुनीं। इसके साथ उन्होंने सोने के मोतियों बढ़ाई वाली अबू जानी संदीप खोसला का शानदार ब्लाउज चुना। ये कॉम्बो बहुत शानदार दिखा।
Image credits: instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
हमेशा की तरह रेखा हर जगह अपनी ट्रेडमार्क कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं। दिवाली के पर इस बार वो काले और सुनहरे रंग की साड़ी ड्रेप किए नजर आईं।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रेडिशनल शरारा
चांदी की कढ़ाई वाले लाल और गुलाबी रंग के शरारा सेट में ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह का बॉर्डर डिजाइन वाला शरारा आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चेकर्ड स्टेटमेंट साड़ी
शरवरी ने दिवाली लुक के लिए एक चेकर्ड स्टेटमेंट सेक्विन साड़ी चुनी थी। ये काफी क्लासी चॉइस है और इसे आप क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप द्वारा चुनी गई ये प्रिंटेड सिल्क साड़ी भी स्टनिंग चॉइस हैं। इसे कैरी करना काफी आसान है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन फॉइल लहंगा
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गए गोल्डन फॉइल साड़ी में जान्हवी कपूर बहुत प्यारी लग रही थीं। आप इस तरह के लुक को भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन साड़ी
दिवाली के मौके पर आप तमन्ना भाटिया की तरह सीक्वेन साड़ी चुन सकती हैं। तमन्ना की ये साड़ी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है।