हाय रे नशा! सांप..कंडोम और मेढ़क समेत इन चीजों से युवा कर रहे हैं नशा
Other Lifestyle Nov 06 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits: adobe stock
Hindi
सांप का काटने से गहरा नशा
एल्विश यादव के पकड़े जाने के बाद पता चला कि सांप के काटने से गहरा नशा होता है। युवा सांप से एक बार डसवाने के लिए 2,500 से 5,000 रुपए तक चुकाते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कंडोम से नशा
युवा कंडोम से भी नशा करते हैं। कंडोम को गर्म पानी में लंबे समय तक भिगोने से बड़े कार्बनिक अणु अल्कोहल यौगिक में टूट जाते हैं, जिससे गहरा नशा होता है।
Image credits: Getty
Hindi
मेंढक के जहर का नशा
इतना ही नहीं पूरी दुनिया में नशे के शिकार लोग मेंढक के जहर का नशा करते हैं। बॉक्सिंग के लीजेंड माइक टायसन भी इसका नशा करते थे।
Image credits: Getty
Hindi
मेढ़क जहर ग्रंथियों में टोड वेनम बनता है
मेढ़क के जहर ग्रंथियों में टोड वेनम है। जिसका इस्तेमाल स्मोक में किया जाता है। कहा जाता है कि इसे लेने से 5 मिनट में गहरा नशा छाने लगता है।
Image credits: Getty
Hindi
बिच्छू के जहर का नशा
बिच्छू के काटने से कहा जाता है मौत हो जाती है। लेकिन उसकी पूंछ से लोग अपने नशे की लत को चरम पर पहुंचा रहे हैं। बिच्छू का एक ग्राम जहर लाखों रुपए में बिकता है।
Image credits: Getty
Hindi
छिपकली का नशा
छिपकली का नशा करने के लिए इसे मारकर नमक और हल्दी लगाकर सुखा लेते हैं। फिर इसके पाउडर को बीड़ी सिगरेट में तंबाकू के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
बाथ सॉल्ट
बाथ सॉल्ट कोकीन और एलएसडी के साथ गुण साझा करते हैं। इसका भी इस्तेमाल लोग नशा करने के लिए करने लगे हैं। यह नशा करने वाले लोगों के अंदर उत्तेजना पैदा करता है।
Image credits: Getty
Hindi
हैंड सैनेटाइजर
यकीन नहीं होगा कि जिसका इस्तेमाल हम वायरस और किटाणुओं को मारने के लिए करते हैं। उसक इस्तेमाल कुछ लोग नशे के लिए करने लगे हैं।