Hindi

दिवाली पर ट्राई करें हिना खान की लेटेस्ट साड़ी लुक्स

Hindi

रूप की रानी

हिना खान वाकई काफी खूबसूरत हैं। वो साड़ी के साथ ऐसा लुक रखती है जिसे देखकर लोगों का दिल मचल जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्क की साड़ी में हिना

हिना खान वॉयलेट कलर चमचमाती सिल्क साड़ी में कमाल की लग रही हैं। उन्हें जो भी देखा वो देखता रह गया। 

Image credits: Instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

हिना खान ने साड़ी के साथ प्रिटेंड डी वी नेक ब्लाउज को पेयर किया था। जिसमें वो काफी हसीन लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

चोकर से सजाया नेक

गले में चोकर नेकलेस कैरी किया था जो उनके साड़ी लुक्स पर काफी सूट कर रहा था। 

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ी ने चुराया दिल

हिना खान ने डिजाइनर साड़ी के साथ गोल्डन चूड़ी पहन रखी थी। दिवाली पर उनके लुक्स को रिक्रिएट करके आप भी हसीन लग सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

न्यूड मेकअप

हिना ने साड़ी के साथ न्यूड मेकअप किया था। पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई थीं। स्मोकि आइज के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

दिवाली पर हिना के लुक को चुराएं

आप भी इस दिवाली पर हिना खान के लुक्स को चुरा सकती हैं। यकीन मानिए सबकी नजर आप पर ही होगी। 

Image credits: Instagram

दिवाली में सब आपको ही निहारेंगे, जब पहनेंगी ये 10 चंदेरी साड़ी

Samantha Ruth की 10 साड़ी,डिजाइनर ब्लाउज हैं दिवाली के लिए बेस्ट ऑप्शन

Just Looking Like A Wow है वायरल गर्ल Jasmeen Kaur, देखें खूबसूरत PICS

दोस्त की शादी के लिए Isha Malviya की 10 एथनिक ड्रेस से लें इंस्पिरेशन