Just Looking Like A Wow है वायरल गर्ल Jasmeen Kaur, देखें खूबसूरत PICS
Other Lifestyle Nov 05 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर छाया जसमीन कौर का डायलॉग
सोशल मीडिया पर इन दिनों so beautiful, so elegant, just looking like a wow डायलॉग छाया हुआ है, जिसे दिल्ली की रहने वाली जसमीन कौर ने बोला था।
Credits: Instagram
Hindi
कौन है जसमीन कौर
जसमीन कौर मूल रूप से दिल्ली की ही रहने वाली है। वो एक बुटीक ओनर है और ऑनलाइन अपने कपड़ों की बिक्री करती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
18 साल से कपड़ों का व्यवसाय कर रही है जसमीन कौर
जसमीन कौर पिछले 18 सालों से अपने बुटीक का बिजनेस कर रही है। वह अपनी बेटी के साथ इस बुटीक को संभालती हैं।
Credits: Instagram
Hindi
जसमीन कौर का प्रजेंटेशन है एकदम कमाल
जसमीन कौर अपने कपड़ों के कलेक्शन को बेहद अनोखे ढंग से प्रेजेंट करती हैं। रंगों को वह लड्डू पीला, बैंगन कलर और माउस कलर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इसे और ज्यादा मजेदार बनाती है।
Image credits: Instagram
Hindi
खुद भी फैशन आइकन है जसमीन कौर
जसमीन कौर खुद भी काफी स्टाइलिश लगती है और वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट में कमाल लगती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोअर्स
डिजाइनर जसमीन कौर का इंस्टाग्राम पर designmachinesuitslive नाम से बना एक पेज है, जिस पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
दीपिका से लेकर रणवीर ने किया जसमीन के डायलॉग को कॉपी
जसमीन कौर के सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट डायलॉग को दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह और निक जोनास ने भी अपनी वाइफ के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया था।