Hindi

Just Looking Like A Wow है वायरल गर्ल Jasmeen Kaur, देखें खूबसूरत PICS

Hindi

सोशल मीडिया पर छाया जसमीन कौर का डायलॉग

सोशल मीडिया पर इन दिनों so beautiful, so elegant, just looking like a wow डायलॉग छाया हुआ है, जिसे दिल्ली की रहने वाली जसमीन कौर ने बोला था।

Credits: Instagram
Hindi

कौन है जसमीन कौर

जसमीन कौर मूल रूप से दिल्ली की ही रहने वाली है। वो एक बुटीक ओनर है और ऑनलाइन अपने कपड़ों की बिक्री करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

18 साल से कपड़ों का व्यवसाय कर रही है जसमीन कौर

जसमीन कौर पिछले 18 सालों से अपने बुटीक का बिजनेस कर रही है। वह अपनी बेटी के साथ इस बुटीक को संभालती हैं।

Credits: Instagram
Hindi

जसमीन कौर का प्रजेंटेशन है एकदम कमाल

जसमीन कौर अपने कपड़ों के कलेक्शन को बेहद अनोखे ढंग से प्रेजेंट करती हैं। रंगों को वह लड्डू पीला, बैंगन कलर और माउस कलर जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इसे और ज्यादा मजेदार बनाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

खुद भी फैशन आइकन है जसमीन कौर

जसमीन कौर खुद भी काफी स्टाइलिश लगती है और वेस्टर्न आउटफिट से लेकर इंडियन आउटफिट में कमाल लगती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर है लाखों फॉलोअर्स

डिजाइनर जसमीन कौर का इंस्टाग्राम पर designmachinesuitslive नाम से बना एक पेज है, जिस पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका से लेकर रणवीर ने किया जसमीन के डायलॉग को कॉपी

जसमीन कौर के सो ब्यूटीफुल सो एलिगेंट डायलॉग को दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह और निक जोनास ने भी अपनी वाइफ के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Credits: Instagram

दोस्त की शादी के लिए Isha Malviya की 10 एथनिक ड्रेस से लें इंस्पिरेशन

Bhai Dooj 2023 पर चुनें 10 ट्रेडिशनल सूट, मां उतारेगी बार-बार नजर

Winter Weddings के लिए 10 चनिया चोली, हमसफर संग पहनकर दिखाएं स्वैग!

लगेंगे गबरू जवान, जब दिवाली पर पहनेंगे Virat Kohli की तरह 8 कुर्ते