Hindi

लगेंगे गबरू जवान, जब दिवाली पर पहनेंगे Virat Kohli की तरह 8 कुर्ते

Hindi

दिवाली के लिए बेस्ट है विराट कोहली के कुर्ता डिजाइन

दिवाली पर अगर बॉयज स्टाइलिश लुक अपनाना चाहते हैं, तो विराट कोहली के कुर्ता डिजाइन से आइडिया लेकर एकदम धांसू और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बेसिक शेरवानी पर चुन्नी डालकर अपनाए रॉयल लुक

दिवाली पर आप रॉयल लुक अपनाना चाहते हैं, तो विराट के इस लुक से आइडिया ले सकते हैं। जिसमें वह ब्लैक कलर की शेरवानी क्रीम कलर के पजामे और चुन्नी के साथ पहने हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल बटन वाला कुर्ता ट्राई करें

ब्लैक कलर के पेट के साथ आप इस तरह का इंडो वेस्टर्न कुर्ता भी पहन सकते हैं, जो फुल बटन वाला है और घेरदार डिजाइन इसे दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कुर्ते के साथ पहने नेहरू जैकेट

दिवाली पर अपने लुक को एलीवेट करने के लिए आप किसी भी प्लेन कुर्ता पजामा पर इस तरीके की प्रिंटेड नेहरू जैकेट कैरी कर सकते हैं, ये आपके लुक को एकदम रॉयल दिखाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

दिवाली पर ट्राई करें स्टाइलिश पठानी सूट

अगर आप एकदम पंजाबी गबरू लुक अपनाना चाहते हैं, तो विराट कोहली की तरह ब्लैक कलर की सलवार पर इस तरह का शेरवानी स्टाइल कुर्ता पहन सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

धनतेरस पर पहने रेड कुर्ता

दिवाली के मौके पर रेड कलर का कुर्ता बहुत क्लासी लगता है। ऐसे में विराट कोहली की तरह आप प्रिंटेड रेड कुर्ता क्रीम कलर की पजामे के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दिवाली पूजा में पहने येलो कुर्ता

दिवाली की पूजा में आप इस तरीके का चिकनकारी पीले रंग का कुर्ता भी पहन सकते हैं, ये आपको एकदम एथेनिक और ट्रेडिशनल लुक देगा।

Image credits: Instagram

दिवाली सलवार सूट वाली! पटाखा लुक के लिए खरीदें 8 बॉडी हगिंग सूट

Nora Fatehi के 12 फैशन च्वाइस हैं सबसे यूनिक, आप भी करें ट्राय

Diwali Party में लगेंगी बॉम्ब, पहनें Sanya Malhotra जैसी 8 ब्लू ड्रेस!

दिवाली पर खरीदें ऐसी 10 साड़ियां, लोग कहेंगे- So Beautiful So Elegant!