Diwali Party में लगेंगी बॉम्ब, पहनें Sanya Malhotra जैसी 8 ब्लू ड्रेस!
Hindi

Diwali Party में लगेंगी बॉम्ब, पहनें Sanya Malhotra जैसी 8 ब्लू ड्रेस!

फॉर्मल पैंट सूट
Hindi

फॉर्मल पैंट सूट

इस तरह के गर्ल्स फॉर्मल पैंट सूट भी बहुत ही शानदार लुक देते हैं। बॉस लेडी लुक के लिए ये कमाल लगते हैं और इनके कैरी करना भी बहुत आसान होता है।

Image credits: instagram
ब्लेजर के साथ स्कर्ट
Hindi

ब्लेजर के साथ स्कर्ट

इस तरह का आउटफिट देखने में काफी क्लासी लुक देता है। अगर आप लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये आपको करीब 000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
फ्रॉक डिजाइन लॉन्ग ड्रेस
Hindi

फ्रॉक डिजाइन लॉन्ग ड्रेस

एक हॉट और बॉल्ड लुक पाने के लिए बूट्स् के साथ इस ड्रेस को कैरी करना बिल्कुल सही फैसला होगा। इस पार्टी वियर ड्रेस में आपको कई सारे कलर और साइज आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन ड्रेस

इस तरह की ड्रेस आपको करीब 1500 रुपये में मिल जाएगी। इस तरीके की शिफॉन ड्रेस के साथ आप मेकअप को न्यूड कलर में ही रखें। ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फेमिनिन स्लिम फिट ड्रेस

इस लॉन्ग ड्रेस में फेमिनिन स्लिम फिट डिजाइन दिया गया है जो इसे एक पार्टी वियरल वेस्टर्न की लिस्ट में शामिल करता है। इस ड्रेस की क्लासिक लॉन्ग स्लीव और फिगर-हगिंग कट कमाल का है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ड्रेस

इस तरह का ऑउटफिट हर तरह के बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहता है। बता दें कि ऐसी ऑउटफिट आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। साथ ही रेडीमेड में आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू एथनिक साड़ी

आप ब्लू कलर के फैशन ऑप्शन में ऐसी एथनिक साड़ी भी चुन सकती हैं। ये आपको रॉयल और क्लासी लुक देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ए लाइन फ्रिल ड्रेस

कई सारे कलर ऑप्शन और साइज में आने वाली इस ड्रेस का चुनाव आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं। इसमें आपको ए लाइन के साथ, वी नेक का डिजाइन मिलता है।

Image credits: instagram

दिवाली पर खरीदें ऐसी 10 साड़ियां, लोग कहेंगे- So Beautiful So Elegant!

दिवाली नाइट में लगेंगी Wow, जब पहनेंगी Karishma Kapoor की तरह 8 ड्रेस

फुलझड़ी से बनेंगी पटाखा, पहनें Sapna Choudhary के 10 सलवार सूट

एयर पॉल्यूशन से बचने के 7 अचूक उपाय, आज से ही कर लें फॉलो