Other Lifestyle

दिवाली पर खरीदें ऐसी 10 साड़ियां, लोग कहेंगे- So Beautiful So Elegant!

Image credits: Our own

ऑर्गेंजा फैब्रिक साड़ी

ऑर्गेंजा फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंडिंग है। इसमें एक से बढ़कर एक डिजाइन और पैटर्न आपको मिल जाएंगे। अगर आप कूल और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो इस फैब्रिक की साड़ी चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियां हमेशा ही रॉयल लुक देंगी। अगर आप इस दिवाली पर एलिगेंट और रॉयल लुक चाहती हैं तो इन्हें चुन सकती है। 

Image credits: instagram

सिल्क साड़ी

हैवी ब्लाउज के साथ यह लाइट सिल्क साड़ी आपको सबसे डिफरेंट लुक देगी। इन दिनों लाइट वेट सिल्क साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं, जो वियर करने में बहुत कंफर्टेबल लगती हैं।

Image credits: instagram

सीक्वेंस साड़ी

इस यलो प्री-स्टिच्ड सीक्वेंस साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए आप मैचिंग ब्लाउज कैरी करें। साथ ही डायमंड नेकपीस आपके लुक को खास बनाएगा।

Image credits: instagram

थ्रेड वर्क साड़ी

अगर आप बहुत ज्यादा चमक पसंद नहीं करती हैं और कोई सोबर ऑप्शन चुनना चाहती हैं। तो फिर थ्रेड वर्क साड़ी आप चुन सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देंगी, लेकिन बहुत ज्यादा हैवी नहीं लगेगी।

Image credits: instagram

शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी में आप हमेशा बहुत ही ब्यूटीफुल लगेंगी। खास बात यह है कि इस साड़ी में आप काफी स्लिम नजर आएंगी। ये लाइट वेट साड़ी दिवाली के लिए अच्छा विकल्प है।

Image credits: instagram

हैवी कटवर्क साड़ी

आप भी दिवाली के लिए हैवी वर्क साड़ी वियर करके सबसे अलग दिख सकती हैं। यह आपको बहुत ही गॉर्जियस लुक देगी। कटवर्क के साथ किया गया वर्क इसे बहुत ही शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: instagram

प्री-स्टिच्ड साड़ी

इस खूबसूरत प्री-स्टिच्ड साड़ी में जरदोजी लाइट वर्क इसे बेहद ही स्टाइलिश टच दे रहा है। एंब्रायडिड ब्लाउज पेयर करके आप अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।

Image credits: instagram

चंदेरी सिल्क साड़ी

रॉयल और हैवी लुक के लिए आप चंदेरी सिल्क साड़ी चुन सकती हैं। इन साड़ियों में आपको ढेरों डिजाइन्स, पैटर्न, कलर्स मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram

टिश्यू साड़ी नया ट्रेंड

टिश्यू साड़ियों अब लेटेस्ट ट्रेंड है। इस साड़ी के बॉर्डर वर्क किया गया है। यह साड़ी आपको शानदार लुक देगी।

Image credits: instagram