सेहत के साथ स्वाद से भरपूर हैं ये 7 हेल्दी ड्रिंक्स, जानें क्या है खास
Other Lifestyle Nov 03 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
गुणों से भरपूर है चारमोली चाय
चारमोली चाय आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है। शरीर की थकान दूर करने के दिमाग शांत और रिलेक्स करने में ये काफी मददगार होती है।
Image credits: social media
Hindi
हर्बल चाय पीना सेहत के लिए लाभकारी
आज की दौड़भाग वाली जिंदगी में हर्बल चाय लाभकारी है। इसमें केमिकल का बिल्कुल प्रयोग न होने से यह आपको ताजा रखती है। खास ये है इसे सोने से पहले भी पी सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सेहत के साथ दिमाग शार्प बनाता है बादाम शेक
बादाम शेक बेहद फायदेमंद ड्रिंक है। बादाम औऱ गर्म दूध के साथ बना शेक शरीर में स्फूर्ति के साथ दिमाग भी तेज करता है।
Image credits: social media
Hindi
सोने से पहले पियें गर्म दूध
सोने से पहले गर्म दूध पीना फायदेमंद है। दूध में ट्राइटोफोन और अमीनो एसिड होता जो आपको अच्छी नींद देता है जिससे आप सुबह अच्छा फील करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वजन घटाने और बॉडी को फिट रखने के लिए पिएं ग्रीन टी
वजन घटाने में मदद ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
Image credits: social media
Hindi
केले का शेक बनाता है स्वस्थ
केले का शेक में मैगनीशियम और पोटेशियम के तत्व होते हैं जो आपको स्वस्थ रखने के साथ एनर्जी और ताक भी बढ़ाता है।
Image credits: social media
Hindi
हार्ट के लिए फायदेमंद है चेरी जूस
हार्ट के लिए फायदेमंद है चेरी जूस। यह सूजन से लड़ने, मांसपेशियों के दर्द को कम करने और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने में भी मदद कर सकती है।