Tejasswi Prakash जैसे 10 ब्लाउज में पाएं जीरो फिगर, BF भी जाएगा पिघल!
Other Lifestyle Nov 03 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज
हॉल्टर नेकलाइन ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहा है। यह देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। इसे आप दिवाली पर जरूर आजमाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज
अगर आप भी किसी खास मौके पर साड़ी पहनने वाली हैं तो आपको हार्ट शेप नेकलाइन ब्लाउज ही पहनना चाहिए। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां इस तरीके के ब्लाउज पहन चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउज
तेजस्वी प्रकाश ही नहीं कई सेलेब्स ने थ्री फोर्थ स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। यह देखने में काफी क्लासी लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
बेल्ट पैटर्न ब्लाउज
अगर आप रायल लुक चाहती हैं तो आपको अपने लिए बेल्ट पैटर्न वाला एक ब्लाउज जरूर ही खरीदना चाहिए। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ब्लाउज के साथ चोकर पहनना ना भूलें।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क ब्लाउज
अगर आप ट्रेंड से हिसाब से चलना चाहती हैं तो आजकल सीक्वेन वर्क ब्लाउज खूब चलन में हैं। इसे आप रेडी टू वियर साड़ी के साथ आंख बंद करके पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज
अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं तो आप अपने लिए डीप वी नेक ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चोली कट पाइपिंग ब्लाउज
गोल गले में आप चोली कट पाइपिंग ब्लाउज कई तरीके से पहन सकती हैं। आप अपनी साड़ी के हिसाब से इसमें पाइपिंग बनवाएं। यह आपको बोल्ड लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
फुल कवर्ड ब्लाउज
यह देखने में काफी ग्लैमरस लगते हैं। इतना ही नहीं, इसे आप नाइट पार्टी में वियर करें, यह आपके लुक को और भी खास बना देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सिंगल कलर ब्लाउज
हैवी साड़ी के साथ आप चाहे तो सिंपल सिंगल कलर के ब्लाउज को भी कैरी कर सकते हैं। ये देखने में आपके लुक को बहुत ही डीसेंट बनाता है।