Diya Kumari से सीखें फैशन, दीवाली पर रॉयल साड़ियों में दिखेंगी हूर!
Other Lifestyle Nov 02 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
टैसल डिजाइन साड़ी
टैसल वाली साड़ी आजकल काफी पसंद की जा रही है। इस तरह की साड़ियां काफी खूबसूरत और रॉयल लुक देती हैं। ये आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 3,500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेन वर्क साड़ी
इस तरह की सीक्वेन वर्क वाली साड़ियां काफी सुंदर लगती हैं। साथ ही फैब्रिक क्वालिटी काफी सॉफ्ट होती है, जिसकी वजह से इसे पूरे दिन आसानी से पहना जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
जयपुरी लहरिया साड़ी
ओरेंज कलर की इस जयपुरी लहरिया साड़ी में दीया कुमारी बहुत ही सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ी को पहनने के बाद आपको स्टाइलिश लुक मिलता हैं। इसे पार्टी में आसानी से पहना जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ी
दीया की तरह यह कांजीवरम साड़ी लुक आप भी दिवाली पर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ बालों में गजरा जरूर लगाएं, यह आप पर बेहद खूबसूरत लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
नियॉन साड़ी
नियॉन कलर्स की साड़ी आपको बेहद यूनिक और क्लासी लुक दे सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें, जो आपकी फिजीक को काफी सुंदर दिखाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
टिश्यू साड़ी डिजाइन
टिश्यू साड़ी का चलन फिर से नजर आने लगा है। इस तरह की खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4,500 के अंडर में पार्टी वियर लुक में मिल जाएगी। साथ में शिमर ब्लाउज ही पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑम्ब्रे साड़ी डिजाइन
दीया कुमारी की तरह आप ऑम्ब्रे इफेक्ट डिजाइन भी दिवाली के लिए चुन सकती हैं। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जेट साड़ी
अगर आप दिवाली पर कुछ गर्लिश लुक चाहती हैं, जो कैरी करने में आपको काफी इजी रहे, तो आप इस तरह की हल्के फैब्रिक में जॉर्जेट साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये आप पर काफी अच्छी लगेगी।