Hindi

पुराने कपड़ों को इस दिवाली ऐसे बनाएं नया, जानें 5 Fashion Hacks

Hindi

5 फैशन हैक करें फॉलो

अगर आपको अपने घर में पड़े कपड़ों से बेहद लगाव है और आप उन्हें फेंकना नहीं चाहते, तो इस दीवाली इन 5 फैशन हैक को फॉलो करें। इससे आपको पैसे बचाने में भी मदद मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

पुरानी साड़ी का लहंगा

हम सभी के घर में पुरानी साड़ियां पड़ी रहती हैं। आप इनका इस्तेमाल लहंगा बनाने में कर सकती हैं। यह न केवल आपकी पुरानी साड़ियों को रीसायकल करेगा, बल्कि आपका नया फैशन क्रिएट करेगा।

Image credits: social media
Hindi

पुरानी साड़ी के पर्दे

आप दिवाली पर कमरे के पर्दे के लिए भी अपनी साड़ी इस्तेमाल कर सकती हैं। पुरानी साड़ियों और दुपट्टों से आप नए पर्दे बना सकती हैं। जॉर्जेट और शिफॉन जैसे कपड़े शाही माहौल देंगे।

Image credits: social media
Hindi

दुपट्टा या स्कार्फ का कार्डिगन

यदि आपके पास पुराने दुपट्टे और स्कार्फ हैं जिनकी अब आपको आवश्यकता नहीं है, तो उन्हें श्रग या कार्डिगन के रूप में उपयोग करने के लिए अपसाइकल करें। आपको इसे सिलने की भी जरूरत नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ाई वाली सादी कुर्ती

अगर आपके पास कुछ सादी कुर्तियों हैं तो आप इसपर कढ़ाई, लेस, सेक्विन वर्क कर सकती हैं। अपनी कुर्ती पर आप बटन भी जोड़ सकती हैं। आप इन्हें टाई और डाई से भी रंग सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साड़ी को लहंगे जैसा पहनें

आपको बस अपने लिए एक कैनकन स्कर्ट खरीदनी है और उसके चारों ओर चौड़ी और दूर की प्लीट्स वाली साड़ी लपेटनी है। साड़ी के बचे हुए हिस्से को आप दुपट्टे के रूप में ले सकती हैं।

Image Credits: social media