Hindi

दिवाली के दिन बगीचे में लगाएं ये 5 पौधे, खुल जाएगी किस्मत का द्वार

Hindi

तुलसी

तुलसी को माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है। कहा जाता है कि अगर आप घर में इस प्लांट को लगाते हैं तो धन की कमी कभी नहीं होगी। माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

Image credits: Social media
Hindi

धनतेरस को लगाएं

इस बार दिवाली रविवार को पड़ रही है और इस दिन तुलसी छूना वर्जित होता है। इसलिए आप धनतेरस के दिन तुलसी को लगा सकते हैं।

Image credits: google
Hindi

अपराजिता

अपराजिता के पौधे और फूल भी मां लक्ष्मी को बहुत पसंद है। अगर आप इसे घर में लगाती है तो आर्थिक तंगी कभी आपको छू नहीं पाएगी। अपराजिता के फूल चढ़ाकर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

हरसिंगार का पौधा

हरसिंगार का पौधा लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। इसका फूल भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रिय है। तो दिवाली को आप इस पौधे को भी अपने बगीया में लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

मनी प्लांट

घर में लक्ष्मी हमेशा बनी रहती है जब मनी प्लांट से इसे सजाते हैं। दिवाली के दिन घर में समृद्धि लाने के लिए मनी प्लांट जरूर लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

फेंगशुई मनी प्लांट को मनाता है लकी

फेंगशुई और वास्तु परंपराओं में मनी प्लांट को हमेशा से ही समृद्धि और धन से जोड़ा गया है। दिल के आकार की पत्तियां पॉजिटिविटी का प्रतीक होती हैं।

Image credits: Getty

बहुओं के वेस्टर्न लुक पर पड़ गई नीता अंबानी की साड़ी लुक्स भारी

चांद छुपा बादल में? 5 तरीके से महिलाएं तोड़े Karwa Chauth Vrat

Aishwarya Rai Bachchan की 7 साड़ियां, रीक्रिएट कर लगेंगी शाही बहुरानी!

करवा चौथ: ऐश्वर्या राय की तरह करें 16 श्रृंगार, पिया की नहीं हटेगी नजर