Other Lifestyle

करवा चौथ: ऐश्वर्या राय की तरह करें 16 श्रृंगार, पिया की नहीं हटेगी नजर

Image credits: youtube

गले में हार कानों में झुमका

करवा चौथ पर गोल्ड की ज्वेलरी पहनना शुभ माना जाता है। 16 श्रृंगार में यह भी शामिल होता है। आप ऐश्वर्या की तरह गले में हार और कानों में झुमका साड़ी पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Getty

काजल से लगाएं खूबसूरती में तड़का

करवा चौथ के मेकअप के दौरान अपने आंखों को बोल्ड लुक देकर पिया को घायल कर सकती हैं। ऐश्वर्या राय की तरह साड़ी पर आईज मेकअप करना ना भूलें।

Image credits: Getty

सगाई की अंगूठी जरूर पहनें

करवा चौथ पर हाथों पर अंगूठी पहनना ना भूलें। सगाई की अंगूठी के साथ गोल्ड रिंग को शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Getty

बिंदी से करें मेकअप लुक पूरा

माथे पर बिंदी एथनिक ड्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा देती है। करवा चौथ पर अपने ड्रेस के अनुरूप बड़ी या छोटी साइज की बिंदी जरूर लगाएं।

Image credits: youtube

बालों में गजरा और रेड लिपस्टिक

साड़ी लुक को पूरा करने के लिए बालों में गजरा लगाएं। रेड लिपस्टिक लगाकर जब आप पति को निहारेंगी तो वो घायल हो जाएंगे। 

Image credits: Instagram

चूड़ी से हाथों को सजाएं

करवा चौथ पर कंगन-चूड़ी पहनना ना भूलें। साड़ी की मैचिंग या फिर सूट के रंग की मैचिंग चूड़ी पहनकर अपने लुक को और खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: Getty

पिया के नाम की लगाएं मेहंदी

मेहंदी रचना करवा चौथ पर बिल्कुल ना भूलें। मेहंदी लगाना शुभ माना गया है और कहा जाता है कि इसका रंग जितना गहरा होता है पिया का प्यार उतना मिलता है।

Image credits: social media

16 श्रृंगार में ढल कर करें करवा चौथ

करवा चौथ में 16 श्रृंगार किया जाता है। जिसमें बिछिया, बाजूबंद, कमरबंद, हाथ फूल, मांग टीका,नथिया, मंगलसूत्र, झुमका,चूड़िया, मेहंदी, सिंदूर, काजल, बिंदी , पायल, अंगूठी शामिल होता है।

Image credits: Instagram