Hindi

नवंबर में घूमने के लिए 6 Hill Station, बर्फबारी देख खिल उठेगा रोम-रोम

Hindi

दार्जिलिंग

दार्जिलिंग अपने चाय बागानों और हिमालय के शानदार दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। आप दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर सवारी कर सकते हैं। सूर्योदय सीन व टाइगर हिल की यात्रा कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुलमर्ग

स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग के शौकीनों के लिए गुलमर्ग स्वर्ग है। गुलमर्ग गोंडोला दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

मनाली

मनाली सर्दियों के प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। यहां बर्फ से ढके नजारे, स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी डेयरिंग एक्टिविटी करने को मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

शिमला

शिमला एक लोकप्रिय हिल स्टेशन और हिमाचल प्रदेश की राजधानी है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सर्दियों में बर्फबारी और वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मुन्नार

पश्चिमी घाट में स्थित मुन्नार, सर्दियों का एक अनोखा अनुभव देता है। आप हरे-भरे चाय के बागानों का आनंद ले सकते हैं। एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान घूमने और ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

लेह-लद्दाख

जमी हुई नदियां, पारंपरिक लद्दाखी त्यौहार और शांत वातावरण इसे एक अनोखा शीतकालीन डेस्टिनेशन बनाते हैं। हर किसी को लाइफ में एकबार लेह-लद्दाख जरूर जाना चाहिए।

Image credits: social media

दूध सी गोरी हो जाएगी स्किन, करवाचौथ से पहले लगाएं Banana Face Pack

भाई उतारेगा नजर, जब Bhai Dooj पर पहनेंगी हिना खान की तरह ये 10 सूट

18+ हर लड़की के पास होना चाहिए ये 10 सलवार सूट, वरना पैसा बर्बाद!

कौन हैं ORRY? जो अंबानी बहू राधिका मर्चेंट के साथ आ चुके हैं नजर