Other Lifestyle

18+ हर लड़की के पास होना चाहिए ये 10 सलवार सूट, वरना पैसा बर्बाद!

Image credits: Our own

गरारा सलवार सूट

गरारा सलवार सूट कमर से एकदम फिट होते है और नीचे से फुल घेरदार होते है। ये स्कर्ट लुक में पैंट स्टाइल होते है। हमेशा शॉर्ट कुर्ती पर गरारा बहुत क्लासी लुक देता है। 

Image credits: social media

अनारकली स्टाइल सूट

अनारकली स्टाइल सूट एक ट्रेडिशनल आउटफिट है जो आपके लुक को काफी रॉयल बनाने में मदद करता है। यह फ्रॉक स्टाइल फ्लोर टच फ्लेयर वाला सूट है, जिसे आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

Image credits: social media

वेलवेट सलवार सूट

वेलवेट में इस तरह के सूट के डिजाइन काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आपको नेक पर हैवी वर्क मिलता है और नीचे प्लाजो, पैंट या शरारा चुनकर आप अच्छी एम्ब्राइडरी करा सकती हैं। 

Image credits: social media

प्लाजो सलवार सूट

हर लड़की प्लाजो सलवार सूट के बिना अपना वॉर्डरोब कलेक्शन बनाना नहीं भूलती। शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे प्लाजो पहनना पसंद नहीं है। ये काफी कूल और कंफर्टेबल होते हैं। 

Image credits: social media

अंगरखा सलवार सूट

अंगरखा कुर्ता की खासियत यह है कि यह स्लिम से लेकर प्लस साइज महिलाओं तक सभी पर अच्छा लगता है। अपने लुक को एक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो अंगरखा कुर्ता को जरूर ट्राई करें।

Image credits: social media

चूड़ीदार सलवार सूट

चूड़ीदार, टाइट फिट ट्राउजर हैं जो महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। चूड़ीदार हमेशा आपको एक पारंपरिक लुक देते हैं जो कि कमाल के लगते हैं। 

Image credits: social media

लखनवी सलवार सूट

यह ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी स्टाइल लखनऊ के सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध कला रूपों में से एक है। इस पर सरल और सटीक हैंडवर्क के साथ काफी डिटेलिंग दी जाती है। इसकी एम्ब्रॉयडरी कमाल लगती है।

Image credits: social media

पटियाला सलवार सूट

पटियाला सूट एक प्रकार का पंजाबी सूट है। पटियाला सलवार में कमर से शुरू होती है, सिलवटें टांगों के आगे और पीछे दिखती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन सूट की शान ही पटियाला सलवार होती है।

Image credits: social media

बाग प्रिंट कॉटन सूट

बाग प्रिंट एक पारंपरिक हैंड ब्लॉक प्रिंट है जो प्राकृतिक रंगों के साथ बनता है। कॉटन के सूट पर अगर बाग प्रिंट हो तो क्या ही कहना, ये आपके कलेक्शन में चार चांद लगा देंगे। 

Image credits: social media

शरारा सलवार सूट

शरारा सलवार सूट एक तरह पार्टी वियर लुक देता है। आप अपनी पसंद का ऐसा सूट सिलवा भी सकती हैं या फिर मार्केट से रेडीमेट खरीदकर अपने कलेक्शन में शामिल करें। 

Image credits: social media