Other Lifestyle

स्लिम फिगर के लिए खरीदें ऐसी 10 बॉर्डर साड़ियां, जानें स्टाइल Tips

Image credits: Our own

सीक्वेन बॉर्डर साड़ी

आजकल मार्केट में सीक्वेन स्टाइल खूब ट्रेंड में है। आपके भी पास अलमारी में इस तरह की सीक्वेन बॉर्डर साड़ी जरूर होनी चाहिए। जो कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। 

Image credits: instagram

वेलवेट बॉर्डर साड़ी

सर्दियों के सीजन में हमेशा मार्केट में वेलवेट की डिमांड काफी होती है। ऐसे में आप भी फेस्टिवल सीजन की खरीददारी में अपने लिए एक खास वेलवेट बॉर्डर साड़ी जरूर चुनें। 

Image credits: instagram

एंब्रायडरी बॉर्डर साड़ी

हमेशा की तरह एंब्रायडरी बॉर्डर साड़ियों का फैशन एवरग्रीन है। ये सदाबहार साड़ी हर महिला के वॉडरोू में जरूर होनी चाहिए। ये आपको काफी स्टनिंग लुक देगी। 

Image credits: instagram

लखनवी बॉर्डर साड़ी

अगर आप आर्ट लवर हैं तो आपके पास लखनवी बॉर्डर साड़ी का एक पीस जरूर होना चाहिए। ये साड़ी चार लोगों के बीच अपनी फैशन चॉइस की तारीफ करा सकती है। 

Image credits: instagram

गोल्डन लेस बॉर्डर साड़ी

सिल्वर, मैटलिक से लेकर गोल्डन लेस बॉर्डर काफी कॉमन हैं। इस तरह की साड़ी बॉडी हगिंग होती है और आपको स्लिम दिखाने में मदद करती है। 

Image credits: instagram

जरदोजी बॉर्डर साड़ी

अगर आप सिंपल प्लेन साड़ी को एक्सपेंसिव लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की जरदोजी बॉर्डर भी आप घर में लगाकर नया लुक क्रिएट कर सकती हैं। ये साड़ियां आपको पार्टी वियरल लुक देंगी।

Image credits: instagram

वन इंच बॉर्डर साड़ी

सिंगल लाइन या कहें वन इंच बॉर्डर साड़ी भी खासी पसंद की जाती है। ये डिजाइन ज्यादातर गर्ल्स को आपने पहने देखा होगा। ये साड़ियां आपको यंग लुक देने में काफी कारगर होती हैं। 

Image credits: instagram

बनारसी बॉर्डर साड़ी

चौड़ी पट्टी वाली बॉर्डर या कहें बनारसी बॉर्डर साड़ियां अक्सर 30 प्लस वुमन की पहली डिमांड होती है। इस तरह की साड़ियां आपको काफी रॉयल लुक देती हैं। 

Image credits: instagram

पर्ल बॉर्डर साड़ी

डिजाइनर और हैंडमेड साड़ियों में कई बार पर्ल बॉर्डर आता है। जो कि आपकी साड़ी की कीमत को बढ़ा देता है। इस तरह की साड़ियां नॉर्मल रेंज से थोड़ी एक्सपेंसिव होती हैं।

Image credits: instagram

जरी वर्क बॉर्डर साड़ी

जरी वर्क वाली साड़ियों पर अक्सर बॉर्डर में भी जरी बॉर्डर होता है। आप चाहें तो मार्केट से भी जरी लेस लेकर अपनी साड़ी पर लगा सकती हैं। ये देखने में काफी सुंदर लगती हैं। 

Image credits: instagram