Hindi

क्या होता है सेल्फी मेकअप? करवाचौथ पर कर लिया तो परफेक्ट आएगी PICS

Hindi

नॉर्मल मेकअप से अलग होता है सेल्फी मेकअप

जब बात सेल्फी मेकअप की आती है तो यह मेकअप आम मेकअप से अलग होता है। यह ज्यादा नेचुरल होता है और इसमें एचडी ग्लो आता है।

Image credits: freepik
Hindi

साफ चेहरे से शुरुआत करें

मेकअप लगाने के लिए एक सॉफ्ट कैनवास बनाने के लिए अपने चेहरे को साफ और मॉइस्चराइज करके शुरुआत करें।

Image credits: Getty
Hindi

प्राइमर है जरूरी

फाउंडेशन को अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए और अपने मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए मेकअप प्राइमर लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

फाउंडेशन, बीबी या सीसी क्रीम लगाएं

ऐसा फाउंडेशन, बीबी या सीसी चुनें जो आपकी स्किन से मेल खाता हो। नेचुरल लुक के लिए इसे समान रूप से ब्लेंड करें। दिन के समय अपनी स्किन को यूवी किरणों से बचाने के लिए एसपीएफ लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

कंसीलर करें

किसी भी दाग-धब्बे, काले घेरे या रिंकल्स को ढकने के लिए कंसीलर लगाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें।

Image credits: pexels
Hindi

सेटिंग पाउडर लगाएं

अपने फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर का यूज करें। यह स्किन को ऑयली होने से रोकने में मदद करता है और आपके मेकअप को बरकरार रखता है।

Image credits: Getty
Hindi

हाइलाइट करें

अपने चेहरे पर थोड़े गहरे शेड से कॉन्टूरिंग करके और हल्के शेड से हाइलाइट करके अपने चेहरे पर एक शार्प लुक ट्राई करें और गालों पर ब्लश लगाएं।

Image credits: freepik
Hindi

आई मेकअप करें

ब्रो पेंसिल या पाउडर का उपयोग करके अपनी भौहों को डिटेल करें। अपनी आंखों पर आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा लगाएं। ऐसे रंगों का यूज करें जो आपकी आंखों के रंग से मेल खाते हों।

Image credits: freepik
Hindi

होंठ पर लिप कलर लगाएं

ऐसा लिप कलर चुनें जो आपके पूरे लुक से मेल खाता हो। सेल्फी फोटो में मैट लिपस्टिक शानदार दिख सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

सेटिंग स्प्रे से मेकअप को सेट करें

अपने मेकअप को एक सेटिंग स्प्रे से फिक्स करें ताकि यह पूरे दिन टिका रहे। सेल्फी लेते समय ये मेकअप को शानदार और नेचुरल दिखाता है।

Image credits: freepik
Hindi

सेल्फी लेते समय इन चीजों का रखें ध्यान

जब आप सेल्फी मेकअप करके सेल्फी लेते हैं, तो नेचुरल लाइट्स में मेकअप लाइट रखें और रात के समय मेकअप थोड़ा डार्क रखें।

Image Credits: freepik