Other Lifestyle

Karwa Chauth 2023 खास बनाने के 5 idea, पति-पत्नी का रिश्ता होगा गहरा!

Image credits: Our own

करवा चौथ के 5 खास आइडिया

करवा चौथ आ रहा है। ऐसे में क्या इस दिन आप कुछ स्पेशल करना चाहती है? हम आपके लिए 5 खास आइडिया लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो कर आप इस दिन को यादगार बना सकती हैं।

Image credits: social media

वर्चुअल डेट

अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं या इसबार साथ नहीं हैं। तब आप एक सरप्राइज वर्चुअल डेट का प्लान बनाएं और आप दोनों वर्चुअली अपना उपवास तोड़ सकते हैं।

Image credits: social media

कस्टमाइज प्लेलिस्ट

उन गानों की एक कस्टमाइज करवा चौथ प्लेलिस्ट बनाएं जो आप और आपके जीवनसाथी के लिए विशेष महत्व रखते हों। ऐसे गाने शामिल करें, जो आपको अपने रिश्ते के महत्वपूर्ण पलों की याद दिलाएं।

Image credits: social media

DIY करवा चौथ डेकोर

अपने घर में सेलिब्रेशन का टच जोड़ने के लिए रंगीन कागज के लालटेन बनाएं, स्ट्रिंग लाइटें लटकाएं, हेंडमेड रंगोली डिजाइन बनाएं। साथ ही आप थाली भी सजा सकते हैं। 

Image credits: social media

करवा चौथ फोटोबुक

एक कपल के रूप में अपनी पसंदीदा यादों को एक फोटोबुक में कलेक्शन करें। जिसमें आप अपनी शादी, जर्नी और विशेष पलो की तस्वीरें जोड़ सकते हैं।

Image credits: social media

स्पेशल फूड बनाएं

करवा चौथ पर अपने पसंदीदा इंटरनेशनल फूड के साथ जोड़कर फ्यूजन में नए तरह के टेस्ट वाले पारंपरिक व स्पेशल फूड बनाएं। 

Image credits: social media