Hindi

Karva Chauth के ये हैं सोलह श्रृंगार, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Hindi

स्नान

किसी भी श्रृंगार को आंरभ करने से पहले स्नान करना बेहद जरुरी है। इसमें बेसन- हल्दी का उबटन भी लगाया जा सकता है। वहीं पानी में गुलाबजल मिलाने आप हमेशा महकती रहेंगी।

Image credits: freepik
Hindi

गजरा

शादीशुदा महिलाएं स्नान के बाद बालों को संवारती हैं। इसमें आप वेणी, गजरा लगाएं। मोंगरा की खुश्बू आपके तनमन को पवित्र रखेगी

Image credits: Getty
Hindi

सिंदूर- बिंदी- काजल

महिलाओं के श्रृंगार में सिंदूर- बिंदी- काजल को भी काउंट किया जाता है। ये सोलह श्रृंगार का अभिन्न अंग हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मेंहदी

करवा चौथ की एक रात पहले ही हाथों- पैरों में मेंहदी लगाई जाती है। जिसकी जितनी डार्क मेंहदी रचती है, उसे पिया की प्यारी माना जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

चूड़ियां

हाथों में भरी- भरी चूड़ियां जब खनकती हैं तो घर में नई दुल्हन के होने का अहसास होता है । चूड़ियां सोलह श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा मानी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

झुमके- मांग टीका- नथ

कानों में बड़े- बड़े झुमके और माथे पर बड़ा सा मांगटीका, महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। नथ, नोज रिंग भी हर दिन पहने जाने वाला आभूषण है।

Image credits: social media
Hindi

बाजूबंद- कमरबंद

बाजू में पहने जाने वाला कड़ा और कमर में पहने जाने वाली तगड़ी ( कमरबंद) महिलाओं के श्रृंगार का प्रमुख आभूषण होता है।

Image credits: social media
Hindi

पायल- बिछिया

पैरों में पहने जानी वाली पायल और बिछिया विवाहित महिलाओं का प्रमुख आभूषण होता है । बिछिया को सूर्य और शनि का दोष दूर करने वाला माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अंगूठी

महिलाएं अक्सर हाथों की अंगुलियों में कई रिंग पहनती हैं। ये भी करावा चौथ के श्रृंगार में शामिल किए जाने वाली ज्वेलरी है।

Image Credits: social media