Karva Chauth के ये हैं सोलह श्रृंगार, खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Other Lifestyle Oct 29 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:pexels
Hindi
स्नान
किसी भी श्रृंगार को आंरभ करने से पहले स्नान करना बेहद जरुरी है। इसमें बेसन- हल्दी का उबटन भी लगाया जा सकता है। वहीं पानी में गुलाबजल मिलाने आप हमेशा महकती रहेंगी।
Image credits: freepik
Hindi
गजरा
शादीशुदा महिलाएं स्नान के बाद बालों को संवारती हैं। इसमें आप वेणी, गजरा लगाएं। मोंगरा की खुश्बू आपके तनमन को पवित्र रखेगी
Image credits: Getty
Hindi
सिंदूर- बिंदी- काजल
महिलाओं के श्रृंगार में सिंदूर- बिंदी- काजल को भी काउंट किया जाता है। ये सोलह श्रृंगार का अभिन्न अंग हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मेंहदी
करवा चौथ की एक रात पहले ही हाथों- पैरों में मेंहदी लगाई जाती है। जिसकी जितनी डार्क मेंहदी रचती है, उसे पिया की प्यारी माना जाता है।
Image credits: Social media
Hindi
चूड़ियां
हाथों में भरी- भरी चूड़ियां जब खनकती हैं तो घर में नई दुल्हन के होने का अहसास होता है । चूड़ियां सोलह श्रृंगार का सबसे अहम हिस्सा मानी जाती है।
Image credits: Getty
Hindi
झुमके- मांग टीका- नथ
कानों में बड़े- बड़े झुमके और माथे पर बड़ा सा मांगटीका, महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। नथ, नोज रिंग भी हर दिन पहने जाने वाला आभूषण है।
Image credits: social media
Hindi
बाजूबंद- कमरबंद
बाजू में पहने जाने वाला कड़ा और कमर में पहने जाने वाली तगड़ी ( कमरबंद) महिलाओं के श्रृंगार का प्रमुख आभूषण होता है।
Image credits: social media
Hindi
पायल- बिछिया
पैरों में पहने जानी वाली पायल और बिछिया विवाहित महिलाओं का प्रमुख आभूषण होता है । बिछिया को सूर्य और शनि का दोष दूर करने वाला माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
अंगूठी
महिलाएं अक्सर हाथों की अंगुलियों में कई रिंग पहनती हैं। ये भी करावा चौथ के श्रृंगार में शामिल किए जाने वाली ज्वेलरी है।