Hindi

Karva chauth: बहू झूम उठेगी खुशी से, जब करवा चौथ पर सास देगी ये सरगी

Hindi

करवा चौथ पर सरगी की थाली का महत्व

करवा चौथ पर सरगी का बहुत महत्व होता है। सास अपनी बहू के लिए सुहाग का समान, 16 श्रृंगार, मिठाई, मीठी और नमकीन मट्ठी जैसी कई चीजें रखती हैं और ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोलह श्रृंगार

सरगी की थाली में सबसे पहले 16 श्रृंगार रखा जाता है, जिसमें कुमकुम, बिंदी, पायल, मेहंदी, चूड़ी, लाल साड़ी, गजरा महावर, सिंदूर, पायल, मांग टीका, बिछिया, काजल और कंघी रखी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मीठी और नमकीन मट्ठी

सरगी की थाली में मीठा और नमकीन दोनों रखने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सास अपनी बहू की थाल में मीठी और नमकीन मट्ठी भी रखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

नारियल

सरगी की थाली में नारियल जरूर रखा जाता है। पूजा पाठ में नारियल का विशेष महत्व होता है और व्रत के बाद नारियल पानी पी के बहू हाइड्रेटेड फील कर सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

ड्राई फ्रूट्स

सरगी की थाली में सास अपनी बहू के लिए ड्राई फ्रूट्स भी रखती है और उसमें काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसी चीज शामिल होती है।

Image credits: Getty
Hindi

मिठाई

सरगी की थाली में मिठाई जरूर रखी जाती है और सूर्योदय से पहले इसी मिठाई का सेवन किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

फल

करवा चौथ की सरगी में सास जो अपनी बहू को फल देती है उसे ही सुबह सरगी में खाया जाता है। इसमें आप अनानास, सेब, केले जैसे फल थाली में रख सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सरगी खाने का समय

करवा चौथ के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाने का समय होता है। सूर्योदय से पहले यानी करीब तीन से चार बजे के बीच स्नान करके सरगी ली जाती है। सरगी का समय सुबह 5 बजे तक होता है।

Image Credits: freepik