मनीप्लांट नहीं ये है धन के देवता का फेवरेट पौधा! चुंबक बन खींचेगा पैसा
Other Lifestyle Oct 29 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
क्रासुला के फायदे
क्रासुला प्लांट को बेहद चमत्कारी माना गया है। क्रासुला प्लांट के आगे मनी प्लांट भी फेल है। जानें क्रासुला के फायदे।
Image credits: social media
Hindi
क्रासुला के पौधे कई नाम
क्रासुला के पौधे को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं। साथ ही इसे कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
क्रासुला देता है पॉजिटिव एनर्जी
क्रासुला का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। साथ ही ये पौधा व्यक्ति के आर्थिक समस्याओं को खत्म करता है।
Image credits: social media
Hindi
क्रासुला की मान्यता
फेंगशुई के अनुसार, क्रासुला एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही ये पैसों को अपनी ओर खींचता है। यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो आप क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिक्के जैसे दिखते हैं पत्ते
सिक्के जैसे आकार के पत्तों वाला यह पौधा देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है, इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं क्योंकि ये छांव में भी आकार फैला लेता है।
Image credits: social media
Hindi
इस दिशा में लगाएं पौधा
क्रासुला का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है। वास्तु के अनुसार, क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखें। आप इसे अपने ऑफिस के डेस्क पर भी रख सकते हैं।