Hindi

मनीप्लांट नहीं ये है धन के देवता का फेवरेट पौधा! चुंबक बन खींचेगा पैसा

Hindi

क्रासुला के फायदे

क्रासुला प्लांट को बेहद चमत्कारी माना गया है। क्रासुला प्लांट के आगे मनी प्लांट भी फेल है। जानें क्रासुला के फायदे।

Image credits: social media
Hindi

क्रासुला के पौधे कई नाम

क्रासुला के पौधे को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं। साथ ही इसे कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

क्रासुला देता है पॉजिटिव एनर्जी

क्रासुला का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। साथ ही ये पौधा व्यक्ति के आर्थिक समस्याओं को खत्म करता है।

Image credits: social media
Hindi

क्रासुला की मान्यता

फेंगशुई के अनुसार, क्रासुला एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही ये पैसों को अपनी ओर खींचता है। यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो आप क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिक्के जैसे दिखते हैं पत्ते

सिक्के जैसे आकार के पत्तों वाला यह पौधा देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है, इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं क्योंकि ये छांव में भी आकार फैला लेता है।

Image credits: social media
Hindi

इस दिशा में लगाएं पौधा

क्रासुला का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है। वास्तु के अनुसार, क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखें। आप इसे अपने ऑफिस के डेस्क पर भी रख सकते हैं।

Image credits: social media

इन 10 महिलाओं को नहीं रखना चाहिए Karwa Chauth व्रत, जानें क्यों?

Karwa Chauth पर 10 मिनट में लगाएं 7 पाकिस्तानी मेहंदी डिजाइन

डेट पर जाने के लिए परफेक्ट है अनन्या पांडे की Neckline LBD ड्रेस

सासू मां उतारेंगी नजर, जब Aishwarya Arjun की तरह पहनेंगी 10 साड़ी