क्रासुला प्लांट को बेहद चमत्कारी माना गया है। क्रासुला प्लांट के आगे मनी प्लांट भी फेल है। जानें क्रासुला के फायदे।
क्रासुला के पौधे को मनी ट्री, फ्रेंडशिप ट्री, लकी प्लांट, जेड प्लांट के नाम से भी जानते हैं। साथ ही इसे कुबेराशी प्लांट और पैसों का चुंबक भी कहा जाता है।
क्रासुला का पौधा घर से नकारात्मक ऊर्जा का नाश कर सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है। साथ ही ये पौधा व्यक्ति के आर्थिक समस्याओं को खत्म करता है।
फेंगशुई के अनुसार, क्रासुला एक ऐसा पौधा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही ये पैसों को अपनी ओर खींचता है। यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता तो आप क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं।
सिक्के जैसे आकार के पत्तों वाला यह पौधा देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है, इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं क्योंकि ये छांव में भी आकार फैला लेता है।
क्रासुला का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है। वास्तु के अनुसार, क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखें। आप इसे अपने ऑफिस के डेस्क पर भी रख सकते हैं।