Hindi

करवा चौथ पर लगाएं ये 7 लिपस्टिक शेड, देखते ही कायल हो जाएंगे पतिदेव

Hindi

न्यूड लिपस्टिक शेड

इन दिनों न्यूड लिपस्टिक शेड का चलन बहुत ज्यादा इन में है। अगर आप स्मोकी आई मेकअप कर रहे हैं, तो इसके साथ न्यूड लिपस्टिक लगाएं। यह आपका मेकअप को सटल दिखता है और नेचुरल लुक देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लड रेड लिपस्टिक शेड

करवा चौथ के मौके पर किसी भी सूट, साड़ी या लहंगे पर आप सुर्ख लाल या ब्लड रेड कलर का लिपस्टिक शेड लगा सकती हैं। खासकर नई नवेली दुल्हन पर यह लिपस्टिक शेड बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: social media
Hindi

पीच न्यूड लिपस्टिक शेड

अगर आप लिपस्टिक में न्यूड कलर नहीं लगाना चाहती हैं, तो इसमें पीच या पिंक न्यूड कलर का लिपस्टिक शेड चुन सकती हैं, जो किसी भी मेकअप के साथ बहुत ही स्टाइलिश लगता है।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज लिपस्टिक शेड

अगर आप कलर कॉन्बिनेशन करके लिपस्टिक शेड लगाना चाहते हैं, तो ब्लू, ग्रीन या ऑरेंज ड्रेस पर आप टैन्जरीन या ऑरेंज कलर की ब्राइट लिपस्टिक शेड लगा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

Light Pink Lipstick Shade

लाइट गुलाबी या बेबी पिंक जैसे सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक शेड करवा चौथ के मौके पर आपके लिप्स को प्लंपी दिखा सकते हैं और यह किसी भी रंग की साड़ी, सूट या लहंगे पर बहुत अट्रैक्टिव लगता है।

Image credits: social media
Hindi

बेरी लिपस्टिक शेड

बेरीज लिपस्टिक शेड जैसे रास्पबेरी या क्रैनबेरी करवा चौथ के मौके पर लगाने के लिए बहुत ही अट्रैक्टिव लिप कलर है। डस्की लेडीज के ऊपर यह कलर बहुत ही स्टाइलिश लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रोज लिपस्टिक शेड

रात के समय रोज लिपस्टिक शेड बहुत अट्रैक्टिव लगता है। यह ब्लड रेड से थोड़ा लाइट और पिंक से थोड़ा डार्क शेड होता है, जो फेयर टोन लेडीज के ऊपर बहुत ही अच्छा दिखता है।

Image credits: social media

Karva chauth: बहू झूम उठेगी खुशी से, जब करवा चौथ पर सास देगी ये सरगी

Chandra Grahan 2023 के बाद करें ये 6 काम, दूर होगा इसका प्रभाव

मनीप्लांट नहीं ये है धन के देवता का फेवरेट पौधा! चुंबक बन खींचेगा पैसा

इन 10 महिलाओं को नहीं रखना चाहिए Karwa Chauth व्रत, जानें क्यों?