Hindi

Rupali Ganguly के 10 बेस्ट लहंगे, 40+ वुमन की जगमगा देंगे Diwali!

Hindi

ट्रपल शेड लहंगा

अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की तरह आप इस दिवाली पर ट्रपल शेड लहंगा पहन सकती हैं। ये हर महिला पर खूब सुंदर लगेगा और आपको सबसे हटकर लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर जैकेट लहंगा

मल्टी कलर लहंगा हमेशा हर फेस्टिवल में जान डाल देता है। आप चाहें तो इस बार रुपाली गांगुली की तरह जैकेट स्टाइल में मल्टी कलर का लहंगा सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल वाइट लहंगा

वाइट एंड रेड का कॉम्बिनेशन हमेशा से ही ट्रेडिशनल लुक देता है। इस दिवाली पूजा में आप ऐसा ट्रेडिशनल वाइट लहंगा चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट लहंगा

सर्दियों के मौसम में हमेशा वेलवेट लहंगा खूब कंफर्ट फील कराते हैं। अगर आप 40 प्लस हैं तो किसी भी फेवरेट कलर में ऐसा लहंगा सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोटिफ लहंगा डिजाइन

इस डिजाइन में लहंगे सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं। फिलहाल ये फैशन ट्रेंड का हिस्सा भी है। आप ऐसा लहंगा भी अपने दिवाली लुक के लिए चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एम्ब्रॉयडरी लहंगा डिजाइन

दिवाली पर अगर आप चाहती हैं कि फैशन के मामले में एकदम अपडेट रहें तो एम्ब्रॉयडरी लहंगा डिजाइन जरूर खरीदें। यह लहंगा डिजाइन आपको कम बजट में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा

आप चाहें तो इसबार बनारसी साड़ी लेकर ऐसा लहंगा बनवा सकती हैं। बनारसी लहंगे खासतौर पर फेस्टिवल सीजन में अलग वाइब डाल देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन लहंगा

सीक्वेन वर्क को बेहद पसंद किया जाने लगा है। आप लाइट तरह से लहंगे पर सीक्वेन वर्क करवा सकती हैं जो कि आंखों को बेहद अट्रैक्ट लगता है। सीक्वेन लहंगे में थ्रेड वर्क का काम भी होता है।

Image Credits: instagram