Hindi

Karva chauth Photoshoot: 8 सेलेब्स के पोज को ऐसे करें रीक्रिएट

Hindi

प्रियंका और निक जोनास की रोमांटिक फोटो

करवा चौथ के मौके पर आप इस तरह से अपने हस्बैंड को प्यार से देखते हुए फेक किस करने का पोज भी रीक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना विकी की एलीगेंट फोटो

पिछले साल कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपना पहला करवा चौथ मनाया था। इस दौरान उन्होंने बहुत प्यारी फोटो शेयर की थी। इस फोटो को भी आप करवा चौथ के मौके पर रीक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रीति जिंटा के पोज को करें रीक्रिएट

हाथों में करवा चौथ की थाली लिए सिर पर चुन्नी डालें आप प्रीति जिंटा की तरह इस तरह की पिक्चर भी करवा चौथ की मौके पर क्लिक करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत का क्यूट करवा चौथ पोज

हसबैंड वाइफ नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की तरह ऐसी क्यूट पिक्चर भी करवा चौथ के मौके पर क्लिक करवा सकते हैं। जिसमें पत्नी आगे बैठे और पीछे हस्बैंड उन्हें प्यार से पकड़े।

Image credits: Instagram
Hindi

चांद के साथ करवाचौथ फोटो करें क्लिक

करवा चौथ के मौके पर आप चांदनी रात में अपने हस्बैंड के साथ करवा चौथ की थाली लिए इस तरह की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

करवा चौथ परफेक्ट फोटो पोज

करवा चौथ के मौके पर आप करवा चौथ की थाली हाथ में लिए इस तरह से पोज दे सकती है और अपने हस्बैंड को अपने पीछे शोल्डर पर हाथ रखकर इस तरह से खड़ा कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वरुण नताशा का क्यूट पोज

करवा चौथ के मौके पर आप वरुण और नताशा दलाल की तरह इस तरह की प्यारी सी फोटो भी क्लिक करवा सकते हैं। ये आपके व्हाट्सएप डीपी पर बहुत स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

एक दूसरे के प्यार में डूबे विराट अनुष्का

विराट अनुष्का की करवा चौथ फोटो को रीक्रिएट करने के लिए आप इस तरह से अपने हस्बैंड को हग करें और प्यारी सी स्माइल करके एक परफेक्ट फोटो क्लिक करवाएं।

Image credits: Instagram

Aspirants की धैर्या का 10 एथनिक लुक्स, दिवाली में करें COPY

स्लिम फिगर के लिए खरीदें ऐसी 10 बॉर्डर साड़ियां, जानें स्टाइल Tips

Diwali Vacation के लिए बेस्ट 7 Indian Place, ये नहीं देखा तो क्या देखा

क्या होता है सेल्फी मेकअप? करवाचौथ पर कर लिया तो परफेक्ट आएगी PICS