Karva chauth Photoshoot: 8 सेलेब्स के पोज को ऐसे करें रीक्रिएट
Other Lifestyle Oct 31 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
प्रियंका और निक जोनास की रोमांटिक फोटो
करवा चौथ के मौके पर आप इस तरह से अपने हस्बैंड को प्यार से देखते हुए फेक किस करने का पोज भी रीक्रिएट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैटरीना विकी की एलीगेंट फोटो
पिछले साल कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने अपना पहला करवा चौथ मनाया था। इस दौरान उन्होंने बहुत प्यारी फोटो शेयर की थी। इस फोटो को भी आप करवा चौथ के मौके पर रीक्रिएट कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रीति जिंटा के पोज को करें रीक्रिएट
हाथों में करवा चौथ की थाली लिए सिर पर चुन्नी डालें आप प्रीति जिंटा की तरह इस तरह की पिक्चर भी करवा चौथ की मौके पर क्लिक करवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
नेहा कक्कड़ रोहनप्रीत का क्यूट करवा चौथ पोज
हसबैंड वाइफ नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की तरह ऐसी क्यूट पिक्चर भी करवा चौथ के मौके पर क्लिक करवा सकते हैं। जिसमें पत्नी आगे बैठे और पीछे हस्बैंड उन्हें प्यार से पकड़े।
Image credits: Instagram
Hindi
चांद के साथ करवाचौथ फोटो करें क्लिक
करवा चौथ के मौके पर आप चांदनी रात में अपने हस्बैंड के साथ करवा चौथ की थाली लिए इस तरह की फोटो भी क्लिक कर सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
करवा चौथ परफेक्ट फोटो पोज
करवा चौथ के मौके पर आप करवा चौथ की थाली हाथ में लिए इस तरह से पोज दे सकती है और अपने हस्बैंड को अपने पीछे शोल्डर पर हाथ रखकर इस तरह से खड़ा कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
वरुण नताशा का क्यूट पोज
करवा चौथ के मौके पर आप वरुण और नताशा दलाल की तरह इस तरह की प्यारी सी फोटो भी क्लिक करवा सकते हैं। ये आपके व्हाट्सएप डीपी पर बहुत स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
एक दूसरे के प्यार में डूबे विराट अनुष्का
विराट अनुष्का की करवा चौथ फोटो को रीक्रिएट करने के लिए आप इस तरह से अपने हस्बैंड को हग करें और प्यारी सी स्माइल करके एक परफेक्ट फोटो क्लिक करवाएं।