Hindi

भाई उतारेगा नजर, जब Bhai Dooj पर पहनेंगी हिना खान की तरह ये 10 सूट

Hindi

रेड अनारकली सूट

हिना खान शॉर्ट अनारकली सूट और चूड़ीदार सलवार में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। हैवी वर्क के साथ सूट को डिजाइन किया गया है।  भाई दूज के लिए हिना का यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो अनारकली सूट

हिना खान प्लेन लॉग अनारकली सूट में बहुत सुंदर दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्रिटेंड दुपट्टा पेयर किया है। इस तरह का सूट आप भाई दूज के लिए ट्रेलर से बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ग्रीन नेट सूट

हिना खान का यह सलवार सूट है ना काफी खूबसूरत। इस तरह के सूट के लिए आपको 3000- 5000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रश्ड सूट

इन दिनों सिल्क की क्रश्ड साड़ी और सूट ट्रेंड में हैं। आप भी इस भाई दूज या दिवाली को अदाकार की तरह सूट की तरह खरीदारी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया कट प्लाजो सेट

हिना खान आलिया कट सूट में खूबसूरत पोज दे रही हैं। गले में चोकर और खुले बालों  से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।  

Image credits: instagram
Hindi

पटियाला सेट

अगर आप भाई दूज पर कुछ अलग लगना चाहती हैं तो हिना खान के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए भाई भी आपको देखकर नजर उतारेगा।

Image credits: instagram
Hindi

जॉर्जेट सूट

हिना खान का पिंक जॉर्जेट सूट किसी भी पर्व और त्योहार के लिए परफेक्ट है। आप चाहे तो वार्डरोब में इसे हमेशा के लिए शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क सूट

हिना खान के पैरेट ग्रीन सूट के गले पर काफी खूबसूरत सीक्वेंस वर्क किया गया है। आप भी अपने वार्डरोब में अदाकारा की तरह एक सूट जरूर रखें। ये हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा सूट

हिना खान की प्रिटेंड शरारा सूट काफी प्यारा है। सर्द मौसम में आप इसके उपर एक ब्लैक जैकेट पहनकर अलग लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: hina khan Instagram

18+ हर लड़की के पास होना चाहिए ये 10 सलवार सूट, वरना पैसा बर्बाद!

कौन हैं ORRY? जो अंबानी बहू राधिका मर्चेंट के साथ आ चुके हैं नजर

Karva chauth Photoshoot: 8 सेलेब्स के पोज को ऐसे करें रीक्रिएट

Aspirants की धैर्या का 10 एथनिक लुक्स, दिवाली में करें COPY