भाई उतारेगा नजर, जब Bhai Dooj पर पहनेंगी हिना खान की तरह ये 10 सूट
Other Lifestyle Nov 01 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड अनारकली सूट
हिना खान शॉर्ट अनारकली सूट और चूड़ीदार सलवार में बहुत ही प्यारी लग रही हैं। हैवी वर्क के साथ सूट को डिजाइन किया गया है। भाई दूज के लिए हिना का यह लुक परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो अनारकली सूट
हिना खान प्लेन लॉग अनारकली सूट में बहुत सुंदर दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्रिटेंड दुपट्टा पेयर किया है। इस तरह का सूट आप भाई दूज के लिए ट्रेलर से बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सी ग्रीन नेट सूट
हिना खान का यह सलवार सूट है ना काफी खूबसूरत। इस तरह के सूट के लिए आपको 3000- 5000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्रश्ड सूट
इन दिनों सिल्क की क्रश्ड साड़ी और सूट ट्रेंड में हैं। आप भी इस भाई दूज या दिवाली को अदाकार की तरह सूट की तरह खरीदारी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
आलिया कट प्लाजो सेट
हिना खान आलिया कट सूट में खूबसूरत पोज दे रही हैं। गले में चोकर और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है।
Image credits: instagram
Hindi
पटियाला सेट
अगर आप भाई दूज पर कुछ अलग लगना चाहती हैं तो हिना खान के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। यकीन मानिए भाई भी आपको देखकर नजर उतारेगा।
Image credits: instagram
Hindi
जॉर्जेट सूट
हिना खान का पिंक जॉर्जेट सूट किसी भी पर्व और त्योहार के लिए परफेक्ट है। आप चाहे तो वार्डरोब में इसे हमेशा के लिए शामिल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क सूट
हिना खान के पैरेट ग्रीन सूट के गले पर काफी खूबसूरत सीक्वेंस वर्क किया गया है। आप भी अपने वार्डरोब में अदाकारा की तरह एक सूट जरूर रखें। ये हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Instagram
Hindi
शरारा सूट
हिना खान की प्रिटेंड शरारा सूट काफी प्यारा है। सर्द मौसम में आप इसके उपर एक ब्लैक जैकेट पहनकर अलग लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।