Hindi

करवा चौथ पूजा की थाली में जरूर होनी चाहिए ये 7 चीजें

Hindi

सूखे मेवे या ड्राई फ्रूट्स

करवा चौथ की थाली में सूखे मेवे जैसे- काजू, बादाम, पिस्ता आदि चीज रखनी चाहिए। चंद्रमा की पूजा के बाद सूखे मेवे भगवान को चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखी रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

गाय के गोबर से बनी गौर

करवा चौथ की पूजा करने के दौरान पूजा की थाली में गाय के गोबर से बनी गौर जरूर रखनी चाहिए और इसे करवा माता को चढ़ाना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुमकुम

कुमकुम का संबंध सीधा सुहाग से होता है। इसलिए करवा चौथ की थाली में कुमकुम जरूर रखना चाहिए, क्योंकि पूजा के बाद पति इसी कुमकुम से पत्नी की मांग भरता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चावल

करवा चौथ की पूजा में चावल यानी कि अक्षत का बहुत महत्व होता है, इसलिए आप रोली और अक्षत पूजा की थाली में जरूर रखें। याद रखें कि अक्षत यानी कि चावल टूटे हुए नहीं होने चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

कलश

करवा चौथ की पूजा करने के दौरान थाली में कलश या करवा जरूर रखा जाता है। यह कलश तांबे, कांसे या पीतल का हो सकता है या फिर आप मिट्टी का नया करवा भी ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

दीया

करवा चौथ की थाली में दीपक जरूर रखना चाहिए। इसी दीए से पति और चांद की आरती उतारी जाती है। इस बात का ध्यान रखें कि घी का दीया ही करवा चौथ की थाली में जलाएं।

Image credits: Getty
Hindi

छलनी

करवा चौथ की पूजा की थाली में एक नई छलनी जरूर रखनी चाहिए। इसी छलनी से पूजा करने के बाद चांद को और पति को देखा जाता है। बस याद रखें की छलनी कहीं से भी टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए।

Image Credits: Getty